बिहार में इनदिनों दुष्कर्मियों का मनोबल इन दिनों इस कदर बढ़ गया है कि वे किसी भी हद तक हैवानियत पर उतर जाते हैं। ऐसे समाज के दरिंदो पर कानून और समाज का भय समाप्त सा होता जा रहा है। मंगलवार को एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जब मासूम के साथ दुष्कर्म (RAPE) का प्रयास किया गया। हालांकि आरोपी को रंगेहाथ पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले भी कर दिया है। फिलहाल बच्ची का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की रात शादी समारोह का आयोजन था। इसी दौरान रात के करीब आठ बजे एक छह साल की बच्ची गायब हो गयी। परिजनों ने बच्ची की खोजबीन शुरू की। रात करीब आठ बजे बच्ची एक बगीचे में बेहोश मिली। आरोपी भगवानपुर निवासी ललित मंडल बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। इतने में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर सदर थाने के पुलिस के हवाले कर दिया सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बच्ची का मेडिकल जांच करवाया जा रहा है। मेडिकल जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी।