राजधानी रांची का सबसे बड़ा अस्पताल (rims) मे डॉक्टरों ने किया कार्य बहिष्कार ! जन सेवाए हुई ठप
पश्चिम बंगाल में हुई रेप जैसी अमानवीय अपराध को लेकर देश भर के डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी राजधानी रांची में भी दिखा असर:
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कोलकाता के RG कर मेडिकल हॉस्पिटल की पीजी छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म के बाद हत्या , के विरोध में राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में 13 अगस्त से ही जूनियर डॉक्टर आंदोलनरत
इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं छोड़ कर ओपीडी, ओटी ,वार्ड में ड्यूटी समेत अन्य सेवाएं ठप
Rims doctors strike
न्याय को लेकर देश भर के डॉक्टर सड़कों पर

रांची: पश्चिम बंगाल में हुई घटना का विरोध पूरे देश भर में हो रहा है… इसी कड़ी में राजधानी रांची में भी विरोध के स्वर बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहे हैं….पिछले कई दिनों से राजधानी रांची के सबसे बड़े लाइफ लाइन माने जाने वाले रिम्स अस्पताल में डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है और आज देश भर में सभी डॉक्टर अपने कार्य से दूर रहेंगे…. राजधानी रांची रिम्स अस्पताल में डॉक्टरों की पूरी टीम अब सड़क पर न्याय मांगने को उतर चुकी है, हड़ताल कर रहे डॉक्टरों का मानना है कि अगर जल्द से जल्द दोषियों को फांसी की सजा नहीं दी गई तो कार्य ऐसे ही बहिष्कार रहेगा…….







