RG कालेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप मर्डर मामले में ममता बनर्जी ने कमिश्नर को आदेश दिया था कि कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं होना चाहिए : जफर इस्लाम
Rg collage case follow up
बलात्कारी बचाओ, बलात्कार के बाद बेटी का दम घोंट दो , यह दीदी के राज्य में होता है । वहां अपराधी के साथ सरकार खड़ी रहती है, RG मेडिकल कॉलेज में गैंगरेप के बाद घटना के मामले में हर बात पर आंसू गिरता है और ऑटोप्सी रिपोर्ट पढ़ने के बाद आंख से आंसू गिरते हैं यह कोई सामान्य घटना नहीं है , एक डॉक्टर 36 घंटे सेवा देने के बाद आराम करने जाती है और इस दौरान उसका बलात्कार किया जाता है इस मामले में हाईकोर्ट ने भी दीदी सरकार को आइना दिखाया है, यह कहना है बीजेपी के प्रवक्ता जफर इस्लाम का जफर इस्लाम आज रांची में RG कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद हत्या की घटना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।
बीजेपी ने हेमंत सोरेन के सरकार पर लगाए आरोप!नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी ने एक्स पर किया पोस्ट
इस दौरान उन्होंने कहा की सीएम ममता बनर्जी पीड़ित बेटी के साथ न्याय नहीं कर पा रही हैं यह बलात्कार और हत्या बिना अधिकारियों के सांठ गांठ के नहीं हो सकती है इसमें अधिकारी मिले हुए हैं । इस जघन्य घटना के बाद ममता बनर्जी बेनकाब हो गई हैं घटना के बाद बंगाल सरकार इस मामले में अपराधी को बचाने में जुट गई , सबूत नष्ट किया जाने लगा । लाश पड़ी है और सबूत मिटाया जा रहा था । सभी को मालूम है की जब कोई घटना होती है तो वहां के चीजों को इंटैक्ट रखा जाता है लेकिन यहां तो हद हो गई रिनोवेशन के नाम पर कुछ ही घंटे में सबूत मिटाया जाने लगा
राजभर के पेट्रोल पंप 2 सितंबर 2024 को रहेंगे बंद
जफर इस्लाम ने कहा कि सीबीआई को केस हैंडओवर तब किया गया जब वहां का सबूत मिटा दिया गया । अब ममता को दीदी कहते हुए भी अब शर्म आती है ममता बलात्कारी को बचा रही हैं ।
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी हुई रेस, राजधानी रांची में बीजेपी दिग्गज नेताओं का आगमन
उन्होंने कहा की इस घटना में FIR करने में कई घंटे लगा दिए गए ममता बनर्जी ने कमिश्नर को आदेश दिया था कि कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं होना चाहिए । माता-पिता को कई घंटे लगे उसे बेटी से मिलने में जो कि लाश बन चुकी थीं। घटना के बाद माता-पिता को बताया गया था कि बेटी ने सुसाइड किया है ममता बनर्जी के द्वारा 4 घंटे बाद प्रिंसिपल को पुरस्कृत करते हुए दूसरे जगह ट्रांसफर करते हुए दूसरे मेडिकल कालेज का इंचार्ज बना दिया गया