सरदार पटेल की 150वीं जयंती: पीएम मोदी ने जारी किया ₹150 का विशेष स्मारक सिक्का, एकता नगर में भव्य आयोजन
एकता नगर (गुजरात) : आज भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस) मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में ₹150 मूल्य के विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी किया, जो सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में योगदान का प्रतीक है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पीएम मोदी का गुजरात दौरा: श्रद्धांजलि और विकास की सौगात
पीएम मोदी 30 अक्टूबर को वडोदरा एयरपोर्ट पर पहुंचे और केवड़िया में सरदार पटेल के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “सरदार पटेल के परिवार से बातचीत करके उनके राष्ट्र के लिए अमूल्य योगदान को याद करना सुखद रहा।” पीएम मोदी ने ₹1,140 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, जिसमें ई-बसों का फ्लैग ऑफ शामिल। पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का प्रयास बताया।
31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में जन्मे सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत में 562 रियासतों का एकीकरण कर आधुनिक भारत का नक्शा बनाया। आज उनकी जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनवाकर उनके सम्मान में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की है। आज देशभर में ‘रन फॉर यूनिटी’ और एकता मार्च का आयोजन किया जा रहा है।





