तालाब में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी.
Team Drishti.
धनबाद : धनबाद जिले के गोंदूडीह ओपी क्षेत्र में तालाब में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर आसपास के लोंगो की भीड़ काफी संख्या में इकट्ठी हो गई. घटना की सूचना पाकर गोंदूडीह ओपी क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
आपको बता दें कि जिस तालाब में शव पाया गया है वह सुनसान इलाका है. उक्त स्थान पर कई बार छिनतई जैसी घटना को भी अंजाम दिया जा चुका है. शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है जैसे की शव लगभग 1 सप्ताह से तालाब में पड़ा हो. उस रास्ते से लोगों का आना जाना भी है लेकिन इसकी भनक लोगों को नहीं लगी. जब शव से दुर्गंध फैलना शुरू हुआ तब जाकर लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी हुई है.
शव विकलांग युवक की बताई जा रही है जिसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.