धमधमिया बी-टाईप शिवमंदिर परिसर में श्रीराम लीला मंचन का आयोजन.
खलारी : धमधमिया बी-टाईप शिवमंदिर परिसर में सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर श्रीराम लीला महोत्सव दस-दिवसिय नाटकीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 19 फरवरी तक किया जाएगा। सोमवार को मंथरा कैकेयी संवाद, दशरथ कैकेयी संवाद एवं राम वनवास का मंचन किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!वहीं मंगलवार को सुर्पणखा नाक छेदन तथा सीता हरण का मंचन किया जाएगा। नाटकि मंचन में मुख्य रूप से भूमिका अदा करने वालों में ठाकुर समर प्रताप सिंह, सुनील कुमार तिवारी, मनोज कुमार तिवारी, लवकुश कुमार तिवारी, अजय कुमार, पन्नु चौरसिया, बाबूलाल चौरसिया, कौशल तिवारी, सुखसागर महतो आदि शामिल है। प्रत्येक दिन कार्क्रम संध्या 7ः30 बजे से रात्रि 11 बजे तक होगा।
रामलीला का मंचन करने के लिए पुरी टीम प्रयागराज आयी है। जिसमें डायरेक्टर डॉ सुखसागर महतो, संचालक कौशल तिवारी, मैनेजर बाबुलाल चौरसिया तथा व्यवस्थापक समर प्रताप सिंह है।
खलारी, मो मुमताज़





