स्मार्ट वैल्यू संस्था ने पेश की अनोखी मिसाल, गरीबों को किया भोजन दान
स्मार्ट वैल्यू संस्था ने पेश की अनोखी मिसाल, गरीबों को किया भोजन दान।
स्मार्ट वैल्यू लिमिटेड ने 25 वर्ष सफलता पूर्वक संपूर्ण करने के शुभ अवसर पर स्मार्ट वैल्यू और फील फाउंडेशन ने रांची में जरूरतमंदों और गरीबों को भोजन बांटने का काम किया और साथ ही साथ आज का दिन हर राज्य का राजधानी में भोजन बांटने का कार्यक्रम किया गया ओर इस मौके पर अतिथि के रूप में श्रीमान परशुराम यादव (सर्जंट मेजर), शिव आनंद, निर्मल कुमार, प्रकाश कुमार महतो, राम कुमार मेहता, नवनीत राज, गोलोक चन्द्र महतो (शाखा प्रभारी), भूपेंद्र नाथ सिन्हा (उत्पाद प्रशिक्षक) मौजूद थे…..