अध्यक्ष सोमनाथ सिंह जी ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया
भारतीय जनता पार्टी जिला जामताड़ा के जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह जी ने नारायणपुर के काली पहाड़ी में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया देश जब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी निमित्त जामताड़ा जिले में भी अनेक सामाजिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कर भारत के निर्माण एवं विकास में महापुरुषों द्वारा किए गए योगदान को याद कर रहा है अध्यक्ष सिंह ने बताया कि खेल राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है बच्चे खेलेंगे नहीं तो बढ़ेंगे कैसे भारतीय जनता पार्टी का प्रयास रहता है बच्चे अधिक से अधिक खेलें वर्तमान भारत में खेल में अपार संभावना दिख रही है काली पहाड़ी खेल आयोजन समिति को बधाई देते हुए सिंह ने बताया कि ऐसे ही खेलों का आयोजन जिले भर में होना चाहिए इस पर भाजपा जिला जामताड़ा का पूर्ण सहयोग रहेगा जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को भी खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रेरित करने का आवश्यकता है सिंह ने काली पहाड़ी में एक खेल के लिए स्टेडियम बनाने का मांग किया, इस अवसर पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मुन्ना अंबअष्ट,ओबीसी मोर्चा के जिला रंजीत प्रसाद यादव,नारायण पोद्दार जी, संजय मंडल, राजेश मंडल,दीपक सिन्हा,सहितभारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे