विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग के टीम पहुंची रांची
विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग के टीम का राजधानी रांची मे हुआ आगमन।

रांची विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग के टीम रांची पहुंची है…
#ECI #JHARKHAND #RANCHIनिर्वाचन आयोग झारखंड विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो इसको लेकर अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे रहा है इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग की टीम आज रांची पहुंची है इस टीम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त व दोनों उप निर्वाचन आयुक्त और अन्य पदाधिकारी शामिल है । भारत निर्वाचन आयोग की टीम अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे में आज पहले दिन चार बैठक करेगी जिसमे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ और वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक शामिल है । इसके बाद कल भी टीम सभी जिलों के जीजा निर्वाचन पदाधिकारी और निर्वाची पदाधिकारियो के साथ चुनाव तैयारियों चर्चा कर समीक्षा करेगी।