IMG 20210602 WA0007

गाला रेतकर की गई हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी.

गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र के मझिआंव-कांडी थाना क्षेत्र के सीमा पर चिरकुटही गांव के समीप गला रेत हत्या कर युवक का शव फेका हुआ ग्रामीणों ने देखा। देखते ही देखते आसपास के आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग हजारों की संख्या में एकत्रित हो गए। शव की पहचान कुसहा गांव निवासी वैद्यनाथ सिंह के 20 वर्षीय पुत्र मधु रंजन सिंह उर्फ मधु का पहचान हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार शव के पास टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल पाया गया जो मधु रंजन सिंह का ही बताया गया। वही शव से 1 मीटर दूरी पर चिलम पाया गया। शव को देख प्रतीत होता है कि हत्या में 2 से अधिक की संख्या में लोग शामिल होंगे। वही मृतक के पिता बैजनाथ सिंह ने बताया कि मधु रंजन 9:30 बजे तक घर पर था उसके बाद वह घर से बाहर निकला था उसके पास मोबाइल नहीं था कि पता चल सके कहां है हम सब रात भर इंतजार करते रहे लेकिन अभी पता चला कि मेरे पुत्र की हत्या कर दी गई है। वही मौके पर मझिआंव पुलिस निरीक्षक संजय खाखा एवं कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

गढ़वा, वी के पांडे

Share via
Send this to a friend