रांची में पुलिसिया चेकिंग में हथियार से साथ तीन युवक गिरफ्तार
रांची में पुलिसिया चेकिंग में हथियार से साथ तीन युवक गिरफ्तार
रांची पुलिस ने पुलिसिया चेकिंग में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के मुताबिक पुलिस रांची के SSP चंदन सिन्हा को गुप्त सूचना मिली की कुछ लोग हथियार के साथ इस इलाके में देखे गए है। इसी सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग शुरू किया गया। इसी के क्रम में एक मोटर साईकिल पर बैठे तीन सवार युवकों ने पुलिस को देखते ही तेजी से कांटा टोली चौक से कोकर चौक की ओर भागने लगे। जिसे पुलिस बल ने पीछा किया और खादेड कर बासुदेव नगर के एक खंडहरगुना कमरे से सभी को पकड़ा गया ।
पकड़ने के बाद चेकिंग किया गया तो इन तीनों के पास से पिस्टल और गोली तथा चोरी की मोटर साईकिल बरामद हुई है।
इनके पास से रिवाल्वर एक साथ दो गोली एक पिस्टल मैगजीन सहित साथ 7.65 बोर की गोली दो चक्र,
चार चक्र जिंदा गोली 08 एम एम बोर की, एक हीरो पैशन मोटर साईकिल बरामद किया गया है ।
गिरफ्तार युवकों के नाम शेख अफरोज उर्फ पुटीलाल ,
अशफाक अंसारी, है।