झारखंड में जल्द हो सकता है चुनाव ! चुनाव आयोग की बैठक समाप्त, चुनाव से संबंधित तैयारी की हुई समीक्षा
चुनाव आयोग के झारखंड दौरे का आज दूसरा दिन।
राजधानी रांची के एक निजी होटल के सभागार में चुनाव आयोग के झारखंड दौरे का आज दूसरा दिन रहा चुनाव आयोग राज्य के आला अधिकारियों प्रमंडलीय आयुक्त आईजी डीसी डीआईजी के साथ बैठक की यह बैठक मुख्य रूप से झारखंड में विधानसभा चुनाव के सिलसिले में रहा
बैठक करने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि फ्री एंड फेयर इलेक्शन करने के लिए चुनाव आयोग हमेशा तैयार रहता है। उन्होंने कहा की झारखंड से लौट के बाद 25 सितंबर को होना है चुनाव आयोग का जम्मू कश्मीर का दौरा, 26 सितंबर को महाराष्ट्र के दौरे के बाद तय की जाएगी झारखंड में विधानसभा चुनाव की तिथि चुनाव आयोग समय से चुनाव कराने को लेकर है तत्पर.उन्होंने ने कहा कि *रोल टू पोल* की सोच के तहत इलेक्टोरक रोल प्योर होने, कैंपेन शुरू होने पर सभी पार्टियों को बराबर का समय देने और मतदाताओं को मतदान केंद्र पर सभी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने पर फोकस किया गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से दुरुस्त है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि चुनाव के दौरान प्रशासन पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं। इसे घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन को पूरी तरह से निष्पक्ष होकर अपनी भूमिका निभाई है। अगर किसी भी राजनीतिक दल के प्रति प्रशासन का रवैया निष्पक्ष नहीं रहता है तो ऐसी स्थिति में कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।