IMG 20240921 WA0060

परिवर्तन यात्रा से उत्साहित इटखोरी के ग्रामीण, हेमंत सरकार से पूछ रहे कब करेंगे वादा पूरा

झारखंड में परिवर्तन यात्रा निकाल कर भाजपा हेमंत सोरेन सरकार से सवाल पूछ रही है…. परिवर्तन यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोल्हान की धरती से किया इसके बाद संथाल में गृह मंत्री अमित शाह और अब छात्र की इटखोरी मंदिर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ओमकार भारत और परिवर्तन रथ को रवाना किया….

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG 20240921 WA0060

इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर राजनाथ सिंह ने सरकार को घेरा सरकार पर आरोप लगाया कि बांग्लादेशी पार्टियों को बसाया जा रहा है और सनातन धर्म के मानने वाले लोगों के साथ अन्याय हो रहा है इस दौरान कई तस्वीर इटखोरी मंदिर से सामने आई है जहां कुछ लोग पोस्टर लेकर खड़े थे इस पर पूछ रहे थे कि आखिर मंदिरों के जिम्नोद्धार और डेवलपमेंट की दिशा में सरकार ने क्या किया मंदिरों को मिलने वाले फंड क्यों रोक दिया गया मां भद्रकाली मंदिर को मिलने वाले फंड का क्या हुआ 500 करोड़ मंदिरों को देने की बात थी उसका क्या हुआ हिंदू की आस्था से आपको क्या दिक्कत है जैसे सवाल पोस्ट के जरिए पूछे जा रहे थे……

इस दौरान पोस्टर लेकर खड़े लोगों ने बताया कि राज्य में एक विशेष सामुदायिक लोगों का वर्चस्व बढ़ रहा है झामुमो सरकार में हिंदुओं को दबाया जा रहा है कहीं जुलूस निकालने के इजाजत नहीं होते तो कहीं पूजा करने पर रोक लगा दिया जाता है इस वजह से अब राज में परिवर्तन लाने की जरूरत है…..

दूसरे शख्स ने कहा की भद्रकाली मंदिर को मिलने वाला फंड को रोक दिया गया आखिर सरकार में फंड कहां जा रहा है क्या बांग्लादेशी को बचाने के लिए फंड का इस्तेमाल हो रहा है इस वजह से अब राज्य में परिवर्तन की लहर दौड़ी है और परिवर्तन चुनाव में होगा उन्होंने कहा कि झारखंड में हर और बदहाली है एक विशेष समुदाय के लोग मंदिरों को टारगेट करते हैं यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है

इस दौरान कई नारे भी लगाए गए हैं कहां जा रहा था कि वर्तमान सरकार हिंदुओं को टारगेट करती है सरकार बांग्लादेशी से प्रेम करती है और स्थानीय सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के साथ नफरत करती है कहीं जुलूस रोक दिया जाता है उसके बाद फिर कैसे भी कर दिया जाता है अब परिवर्तन की लहर है तो चुनाव में परिवर्तन हो जाएगा

Share via
Send this to a friend