गवर्नर से मिलकर बोलीं कंगना- राज्यपाल ने बेटी की तरह सुना, उम्मीद है न्याय मिलेगा
महाराष्ट्र सरकार के साथ हुए विवाद और अपने मुंबई स्थित ऑफिस में BMC की तोड़फोड़ के बाद कंगना रनौत, राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचीं. कंगना यहां अपना पक्ष रखने और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से शिकायत करने पहुंची थीं. BMC ने कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद कंगना रनौत गुस्से में हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!राजभवन से घर पहुंची कंगना रनौत
कंगना रनौत राजभवन से अपने खार स्थित घर पहुंच चुकी हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और अब वे अपने घर वापस आ हैं.
राज्यपाल ने मुझे एक बेटी की तरह सुना
कंगना रनौत ने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को मैं एक नागरिक के तौर पर बताने आई थी कि मेरे साथ जो जो हुआ. जो अभद्र व्यवहार हुआ वो मैं उन्हें बताने आई थी. उन्होंने मुझे एक बेटी की तरह सुना. मेरा पॉलिटिक्स से लेना देना है नहीं. मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे न्याय मिलेगा.





