20251004 214005

हेमंत सरकार पर बाबूलाल मरांडी का तीखा प्रहार: बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है झारखंड सरकार

1

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर भ्रष्टाचार और नशे के कारोबार को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार हमला बोला है। मरांडी ने कहा कि प्रशासन में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हो चुकी हैं कि सीआईडी विभाग बच्चों और युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने वाले अवैध कारोबार को भी संरक्षण दे रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ठोस कार्रवाई की मांग की है, ताकि प्रदेश के भविष्य की पीढ़ी को बचाया जा सके।

RI Tikakaran Banner 6x4 02 page 001

मरांडी ने एक बयान जारी कर कहा, “हेमंत सोरेन जी, बार-बार बताने के बाद भी प्रशासन में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हो चुकी हैं। सीआईडी विभाग क्या गुल खिला रहा है, इस विषय में भी कई बार अवगत करा चुके हैं।” उन्होंने गत वर्ष गुजरात पुलिस की सूचना पर धनबाद के बरवाअड्डा में जब्त हुए प्रतिबंधित कफ सिरप (फेन्सेडिल) के जखीरे का जिक्र किया। यह सिरप नशे के लिए इस्तेमाल होता है, फिर भी इसे धड़ल्ले से बेचा जा रहा था। सीआईडी ने मामले को अपने हाथ में लिया, लेकिन 14 महीने बीतने के बावजूद किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

RI Tikakaran Banner 6x4 03 page 001

“हेमंत जी, क्या इतने लालची हो गए हैं कि बच्चों को भी नहीं छोड़ेंगे? इस जानलेवा नशे को हमारी युवा पीढ़ी और बच्चों को बेचने की हिम्मत कैसे हुई? पैसों की अंधी भूख ने आपकी ज़बान पर जो ताला लगाया है, उसे खोलिए क्योंकि हमारे बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है,” मरांडी ने सीधे मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि नशे का यह कारोबार प्रदेश की आने वाली पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है।

RI Tikakaran Banner 6x4 01 page 001

मरांडी ने सीआईडी की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पास ही गृह मंत्रालय का दायित्व है, लेकिन एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) तय समय के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं कर रही। भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों की जांच में सीआईडी की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है। चाहे पेपर लीक प्रकरण के आरोपियों को बचाना हो, नशे के कारोबारियों को संरक्षण देना हो या जमीन घोटाले में लिप्त होना हो – सीआईडी हमेशा इन गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त पाई जाती है। “यही वजह है कि आम जनता के साथ-साथ अब माननीय न्यायालय भी सीआईडी की कार्रवाई की विश्वसनीयता पर संदेह करता है,” उन्होंने जोड़ा।

Banner Hoarding

नेता प्रतिपक्ष ने मांग की कि “मुख्यमंत्री जी, अब हवा-हवाई बातें छोड़ ठोस कार्रवाई करिए। पिछले एक साल में सीआईडी द्वारा की गई रंगदारी और भ्रष्टाचार की सभी गतिविधियों की सार्वजनिक जाँच कराई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।” मरांडी ने कहा कि जनता सब देख रही है और सत्ता की इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगी।

SNSP Meternal Poster page 001

Share via
Share via