IMG 20201022 WA0152

वाहन जांच में 16लाख 25 हजार रूपया बरामद.

Bokaro, Vikash Kumar.

बोकारो : बोकारो जिला अंतर्गत फुसरो बाजार के हिंदुस्तान पुल पर बेरमो विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए एसएसटी टीम के द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, वाहन जांच अभियान के दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार गाड़ी संख्या जे एच 09 एडी 7 598 से 16 लाख 25000 रुपए बैग से भरा हुआ बरामद किया गया. बरामद किए गए रुपए की जांच स्थानीय सेल टैक्स ऑफिसर कमलेश कुमार सिन्हा के द्वारा किया जा रहा है. रुपया शालीमार हैचरी लिमिटेड की बताई जा रही है. कंपनी कोलकाता की है, कंपनी का ब्रांच ऑफिस जैनामोड में है.

कंपनी के मैनेजर अनिल कुमार से पूछने पर बताया कि जैनामोड ऑफिस से यह रुपया लेकर कंपनी का स्टाफ अमित कुमार महतो फुटरो बाजार ब्रांच एसबीआई में जमा करने जा रहे थे. लेकिन यहां शक के दायरे में यह बात आती है कि इतनी बड़ी रकम जैनामोड़ के बैंक में जमा ना करके फुसरो बाजार में क्यों लाया जा रहा था. कहीं यह रुपया चुनाव के खेल में इस्तेमाल तो नहीं होना था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via