20201022 215404

मुख्य सचिव के सकारात्मक आश्वासन के बाद जेटेट 2016 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने तोड़ा अनशन.

Team Drishti

आज बापू वाटिका में अनशन पर बैठे जेटेट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की वार्ता प्रोजेक्ट भवन में मुख्य सचिव एवं शिक्षा सचिव के साथ हुई. जिसमें जेटेट उत्तीर्ण शिक्षक बहाली मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष श्री परिमल कुमार, उपाध्यक्ष मुरारी कुमार दास, कार्यकारिणी अध्यक्ष मोहम्मद अफरोज आलम शिखा यादव, मुकम्मल हसन सम्मिलित हुए. देर तक चली वार्ता में जेटेट अभ्यर्थियों के सभी मांगों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. अंततः मुख्य सचिव द्वारा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही सभी जिलों से रिक्तियां मंगा कर रोस्टर तैयार कर जेटेट 2016 उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी./इस आश्वासन के साथ अनशन पर बैठे जे टेट 2016 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को रांची उपायुक्त द्वारा जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया.

मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री मुरारी कुमार दास ने कहा कि हमें मुख्य सचिव के सकारात्मक आश्वासन पर भरोसा है और उम्मीद करते हैं कि उनके कथन अनुसार शीघ्र ही हमारी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी. रांची उपायुक्त के द्वारा हमें जूस पिलाकर सम्मानजनक अनशन तुड़वाया गया. इसके लिए हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं, और साथ ही साथ रांची जिला प्रशासन के अनुमंडल पदाधिकारी के साथ साथ सभी कर्मियों, चिकित्सा कर्मियों एवं सभी डिजिटल और प्रिंट मीडिया बंधुओं का आभार व्यक्त करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via