Ram Lalla

Ram Lalla के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला को किया दंडवत प्रणाम, देखिये समारोह की तस्वीरें

After consecration, Prime Minister Narendra Modi paid obeisance to Ram Lalla

22 जनवरी सोमवार के दिन PM नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई और इसके साक्षी बने देश-विदेश में लाखों रामभक्त

हेलीकॉप्टरों से पुष्प वर्षा की photo pti

Pushpwarsha

 

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने रामजन्मभूमि मंदिर पर पुष्प वर्षा हुई। . जाहिर है की राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर पुरे भारत में रामोत्सव मनाया जा रहा है.

भाषण देते पीएम मोदी photo pti

Bhashan
राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की , हमारे रामलला अब टेंट में नहीं, बल्कि भव्य मंदिर में रहेंगे. ये पुरे भारत के लिए गर्व की बात है।

इन अंदाज में नजर आए पीएम मोदी photo pti

Andaj

PMनरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है.

रामलला की पूजा करते पीएम मोदी photo pti

Puja

प्रधानमंत्री इस अवसर पर कहा की इस भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम !

प्रभु श्री राम के राम लला रूप को साष्टांग प्रणाम करते पीएम मोदी photo पीटीआई

Shsatang Pranam

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के बाद मोदी ने भगवान राम को साष्टांग प्रणाम किया. photo pti

प्रधानमंत्री इस दौरान अपने हाथ में लाल रंग के कपड़े में लिपटा हुआ चांदी का एक छत्र भी लेकर आए थे.सुनहरी रंग का कुर्ता, क्रीम रंग की धोती और उत्तरीय पहने प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित राम मंदिर के मुख्य द्वार से अंदर तक पैदल चलकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और गर्भगृह में प्रवेश किया.

राम मंदिर की प्रतिकृति देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ photo pti

Yogi
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत की उपस्थिति में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ में शामिल हुए।

राम लला की पूजा करते पीएम मोदीphoto pti

Puja 1

राम लला की पूजा करते पीएम मोदी और उसके बाद दोपहर के साढ़े बारह बजे बजे रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गयी.

इस पवन मौके पर गर्भगृह से मोदी करीब आठ हजार लोगों को संबोधित करने के लिए दूसरे एक अन्य स्थान पर गए गए. इन लोगों में संत, राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े लोग और मनोरंजन, खेल तथा उद्योग जगत की हस्तियां शामिल रहीं.

AYODHYA : प्रभु श्रीराम के आगमन को लेकर आसमान से लेकर जमीन तक भारी सुरक्षा

प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर में पुजा अर्चना की. उसके बाद जटायु की मूर्ति पर फूल अर्पित किए. वह राम मंदिर के निर्माण कार्य से जुड़े श्रमिकों से भी बातचीत की और उनपर फूलों की वर्षा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via