Screenshot 2024 0319 144818

झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय महासचिव और शिबू सोरेन की बड़ी बहू बीजेपी में शामिल हुई।

Ricky Raj

Ranchi /delhi झारखंड की राजनीति में आज एक बड़ा उलट फेर हो गया है दरअसल झारखंड में सत्ताधारी दल यानी झामुमो के परिवार में फूट हो गई है।  शिबू सोरेन के बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन जो कि फिलहाल जामा से विधायक हैं उन्होंने झामुमो से इस्तीफा दे दिया है इतना ही नहीं उन्होंने विधायक के पद से भी इस्तीफा दे दिया है इसके बाद से झारखंड की राजनीति का पारा चरम पर हो  गया है । उसके बाद सीता सूर्य ने दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैंकी सीता सोरेन दुमका से लोकसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ेंगे हालांकि दिल्ली में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कहा कि

मुझे बीजेपी में शामिल होने की बहुत खुशी हुई है। मोदी जी के परिवार में शामिल होने के बाद मुझे उम्मीद है कि झारखंड अब आगे बढ़ेगा। हम झारखंड को झुकाएंगे नहीं झारखंड को बढ़ाएंगे।

बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद सीता सोरेन ने कहा कि मैने भी मोदी जी के परिवार का सदस्य बनने का फैसला किया। मै 14 साल तक झारखंड मुक्ति मोर्चा में रही, शिबू सोरेन और मेरे पति दुर्गा सोरेन के नेतृत्व में हुई राजनीतिक लड़ाई की वजह से झारखंड अलग राज्य बना। इतने साल बाद भी झारखंड को वो नहीं मिल पाया और न ही मुझे पार्टी के अंदर कोई सम्मान मिल पाया। जो भी सपना मेरे पति का रहा है वो जल्द पूरा होगा। मुझे बीजेपी में शामिल होने की बहुत खुशी हुई है। मोदी जी के परिवार में शामिल होने के बाद मुझे उम्मीदर है कि झारखंड अब आगे बढ़ेगा। हम झारखंड को झुकाएंगे नहीं झारखंड को बढ़ाएंगे।

मंगलवार सुबह उन्होने जेएमएम से और फिर अपने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। दोपहर करीब ढ़ाई बजे सीता सोरेन दिल्ली में बीजेपी के दफ्तर पहुंची और पार्टी की सदस्यता ली। इस दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेय ने उन्हे बीजेपी की सदस्यता दिलाई। सीता सोरेन के साथ उनकी दोनों बेटियां राजश्री और जयश्री ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via