कल्पना सोरेन की राजनीति में इंट्री से बीजेपी मुश्किल में
झारखंड में एक तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है जिसमें हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपने ससुर और अपनी सास रूपी सोरेन से आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रही है और दूसरे ही दिन गिरिडीह से राजनीति में पदार्पण करती हैं और उसी दौरान जब वह स्पीच देती है तो ऐसा मार्मिक दृश्य उत्पन्न हो जाता है कि सब की दृष्टि कल्पना सोरेन की ओर हो जाती है दरअसल होता यूं है की कल्पना सोरेन जब भाषण देने आती हैं तो जैसे ही वे अपना वक्तव्य शुरू करती हैं तो उनका गला रुँध जाता है और वो रोते हुए कहती है की वो अब इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगी । उनके पति को फसाया गया है बीजेपी वाले यह नहीं चाहते हैं कि राज्य का विकास हो और उनके पति को ऐन केन प्रकरेण जेल भिजवाया गया । बीजेपी वालो ने जाल बिछाया और हमारे पति हेमंत सोरेन को जेल भिजवा दिया हालांकि हमारे पति ने हमें विश्वास दिलाया है कि वह जेल जाकर भी वह झुकने वाले नहीं है वह सत्य की लड़ाई लड़ते रहेंगे