IMG 20240305 WA0003

कल्पना सोरेन की राजनीति में इंट्री से बीजेपी मुश्किल में

झारखंड में एक तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है जिसमें हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपने ससुर और अपनी  सास रूपी सोरेन से आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रही है और दूसरे ही दिन गिरिडीह से राजनीति में पदार्पण करती हैं और उसी दौरान जब वह स्पीच देती है तो ऐसा मार्मिक दृश्य उत्पन्न हो जाता है कि सब की दृष्टि कल्पना सोरेन की ओर हो जाती है दरअसल होता यूं है की कल्पना सोरेन जब भाषण देने आती हैं तो  जैसे ही वे अपना वक्तव्य  शुरू करती  हैं तो उनका गला  रुँध जाता है और वो रोते हुए कहती है की वो अब इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगी । उनके  पति को फसाया गया है बीजेपी वाले यह नहीं चाहते हैं कि राज्य का विकास हो और उनके पति को ऐन केन प्रकरेण जेल भिजवाया गया । बीजेपी वालो ने  जाल बिछाया और हमारे पति हेमंत सोरेन को जेल भिजवा दिया हालांकि हमारे पति ने हमें विश्वास दिलाया है कि वह जेल जाकर भी वह झुकने वाले नहीं है वह सत्य की लड़ाई लड़ते रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via