नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया दुख
नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में 18 की मौत, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जताया दुख
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नई दिल्ली स्टेशन पर शनिवार रात को प्रयागराज महाकुंभ जाने वाली भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। हादसे में 10 महिलाओं, 3 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत की खबर है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और साथ ही स्टेशन पर अव्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए हैं।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि।नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण हुई कई लोगों की मृत्यु की हृदयविदारक खबर सुनकर मन अत्यंत आहत है। मरांग बुरु दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। भगदड़ में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
बता दें कि नई दिल्ली स्टेशन की घटना को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री सहित कई लोगों ने दुख जताया है। और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मारे जाने वालों के प्रति श्रद्धांजलि दी है।






