टनल में फंसे हैं गुमला के 4 मजदूर, रेस्क्यू पर CM हेमंत की नजर : देखे वीडियो
टनल में फंसे हैं गुमला के 4 मजदूर, रेस्क्यू पर CM हेमंत की नजर
तेलंगाना के नगरकुरनूल में श्रीशैलम की निर्माणाधीन सुरंग की छत गिरने से 8 मजदूर फंसे हुए हैं। टनल में फंसे हुए आठ श्रमिकों में से 4 झारखंड के गुमला जिले के हैं। टनल में झारखंड के गुमला के अलावा उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के श्रमिक भी फंसे हुए हैं।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मजदूरों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। हादसे के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी मजदूर बाहर सुरक्षित नहीं आ पाए हैं।
हादसे के बाद से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी काफी चिंतित दिख रहे हैं। वह पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। सीएम हेमंत ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेमंत रेड्डी से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और मजदूरों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा।