रात्रि निरीक्षण कर उपायुक्त ने संथाल टोला में सरकारी सुविधाओं व व्यस्थाओं का लिया जायजा.
देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री ने देवघर प्रखंड अंतर्गत चरकी पहाड़ी स्तिथ संथाल टोला का रात्रि निरीक्षण कर उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं व व्यस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने वहां रह रहे लोगों से मुलाकात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के अलावा प्रधनमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले घरों का निरीक्षण कर पेयजल, शौचालय, बिजली, पेंशन, गैस सिलेंडर-चूल्हा, व अन्य आवश्यक सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता से अवगत हुए। साथ ही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को शेष बचे लाभुकों को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों से बातचीत के क्रम में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान के साथ शौचालय के नियमित उपयोग के प्रति उपायुक्त ने सभी को प्रेरित किया। इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री द्वारा गाँव का भ्रमण कर बढ़ती ठंड व शीतलहरी को देखते हुए सभी परिवारों व जरुरतमंदो के बीच जैकेट, कम्बल, स्वेटर और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। गर्म कपड़े वितरण के क्रम में उपायुक्त ने लोगों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा ठंड के प्रति लोगों को सचेत कर ठंढ से बचने की सलाह दी। साथ ही साफ-सफाई व शौचालय के उपयोग के अलावा किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में जाकर इलाज करवाने की सलाह दी।
रात्रि निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने झुग्गी बस्तियों का किया भर्मण
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री ने के.के.एन स्टेडियम समीप झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के बीच गर्म कपड़े व कंबल, स्वेटर, का वितरण किया गया। साथ ही बस्ती में रह रहे लोगों साफ-सफाई, परिवार नियोजन, कोरोना वैक्सिन व संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान में साफ-सफाई के साथ कोरोना महामारी से खूद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए मास्क, साफ कपड़े के साथ शरीर और हाथों की सफाई पर विशेष रूप से ध्यान रखने की बात कही।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे* प्रशिक्षु आई.ए.एस श्री संदीप मीणा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार एवं संबंधित विभाग के कर्मी आदि उपस्थित थे।





