Img 20210206 Wa0077

रामगढ़ के गुरु नानक पब्लिक स्कूल में हुआ विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन.

रामगढ़ : शनिवार को रामगढ़ स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल के सभागार में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री निकेश कुमार सिन्हा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय श्री ओम प्रकाश, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय श्री रजनीकांत पाठक, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ श्री अभिमन्यु कुमार, सीजीएम श्री डी के सिंह, एसीजेएम श्री राजेश कुमार, डीएलएसए सचिव श्री दिलीप तिर्की, एसडीजेएम श्री राकेश रोशन, उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती कीर्ति श्री जी ने दीप प्रज्वलित कर की।

इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मिकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि आज विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन राज्य के सभी जिलों में किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन करने का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव से संपर्क कर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत उन तक दे सकता है, जिसके बाद प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर संबंधित व्यक्ति के शिकायत का निष्पादन सुनिश्चित किया जाता है। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त श्री संदीप सिंह एवं उनकी पूरी टीम को लगभग 1 महीने तक इस सशक्तिकरण शिविर की तैयारी करने एवं इसके सफलतापूर्वक संचालन हेतु शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी गणमान्य अतिथियों तथा लाभुकों का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सभी लाभुकों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति सजग रहने एवं अन्य ग्रामीणों को भी सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने की अपील की।

मंच का संचालन करते हुए परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए रामगढ़ श्री एफ़ के गुप्ता ने कहा कि आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ एवं जिला प्रशासन रामगढ़ के द्वारा गुरु नानक स्कूल रामगढ़ के इस प्रांगण में विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर का उद्देश्य लोगों के बीच विधिक जानकारी प्रदान करना एवं जरूरतमंद लोगों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार असहाय, पीड़ित, लाचार एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराती है, जो महिला, बच्चे या जिनकी वार्षिक आय ₹300000 से कम है उन्हें मुकदमे में अपना पक्ष रखने के लिए बिना शुल्क के अधिवक्ता प्रदान करती है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचे इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कई प्रयास किए जाते हैं।

शिविर के दौरान सामाजिक सुरक्षा शाखा अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन के 14 लाभुकों, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत संचालित ग्रीन कार्ड वितरण के 13 लाभुक, वन अधिकार पट्टा के 10 लाभुकों, श्रम विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के 10 लाभुकों, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) अंतर्गत संचालित पंपसेट, स्प्रेयर मशीन, बीज प्राप्ति एवं सोयल हेल्थ कार्ड के 14 लाभुकों, जेएसएलपीएस के 5 स्वयं सहायता समूह, जिला समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के 10 लाभुकों, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के 5 लाभुकों, स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केयर के 6 लाभुकों, दिव्यांग यंत्रों के वितरण के 10 लाभुकों, मत्स्य विभाग अंतर्गत संचालित मत्स्य विपनान योजना के तीन एवं एनएफडीबी योजना के तहत 3 लाभुकों, मनरेगा के तहत जॉब कार्ड वितरण के 49 लाभुकों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 27 लाभुकों को सांकेतिक रूप से योजना का लाभ दिया गया।

उपरोक्त के अलावा उक्त बैठक के दौरान जिले के विभिन्न विभागों के वरीय सिविल जज जूनियर डिविजन ट्रेनिंग खालिद राशिद अली अहमद, अधिकारी, अन्य अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़, अंचल अधिकारी रामगढ़, मीडिया प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों सहित अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़, आकाश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via