20210311 141407

फर्जी सर्टिफिकेट लेकर आर्मी बहाली में शामिल होने आए 6 अभ्यर्थी गिरफ्तार, दलाल फरार.

राँची में हो रही आर्मी बहाली में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिये बहाल होनें की कोशिश का मामला सामनें आया है। मोराबादी मैदान में चल रही आर्मी बहाली में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए बहाल होने की कोशिश करते छह युवकों को पकड़ा गया है। गए हैं। पकड़े गए युवकों के पास से दिल्ली बिहार और मध्य प्रदेश की जाली सर्टिफिकेट बरामद की गई है। दरअसल सेंट्रल कमांड मिलिट्री इंटेलिजेंस की रांची शाखा को सूचना मिली थी कि फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए कुछ अभ्यर्थी बहाल होने की कोशिश कर रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस सूचना पर इंटेलिजेंस की टीम ने सभी अभ्यर्थियों को दबोच लिया। हालांकि इस दौरान उन्हें सर्टिफिकेट उपलब्ध करानें वाला दलाल फरार हो गया। इन अभ्यर्थियों को बिहार और मध्य प्रदेश के दलालों ने फर्जी सर्टिफिकेट मुहैया कराते हुए सेना में बहाली का झांसा दिया था। इन से मोटी रकम की वसूली भी की थी। हालांकि अभ्यर्थी सब कुछ जानते हुए भी फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए बहाल होने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल सभी को पकड़कर लालपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया है। एफआईआर दर्ज करवाने की प्रक्रिया चल रही है।

फर्जी सर्टिफिकेट के साथ पकड़े गए अभ्यर्थियों ने बताया है कि सभी दलालों के झांसे में आकर बहाल होना चाहते थे। सर्टिफिकेट के एवज में किसी से 5 हजार, तो किसी से 10 हजार तक लिए गए थे। नौकरी लगने के बाद लाखों रुपये देने की बात तय हुई थी। उनका सर्टिफिकेट बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन दिल्ली और श्री नारायणपुर मथुरापुर बिहार से बनाया गया था। पुलिस सभी दलालों जे बारे में भी पता लगा रही है।

Share via
Send this to a friend