20210311 143257

श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा का रखे पूर्ण ख्याल : उपायुक्त.

देवघर : महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा मंदिर में होने वाली भीड़ को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री ने सुबह-सुबह बाबा मंदिर पहुच कर विधि व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को निदेशित किया गया कि वे जलार्पण की गति को बढ़ायें, ताकि कतार को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।

इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने रूट लाईन में श्रद्धालुओं को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं, शौचालय, पेयजल, सूचना केन्द्र के अलावा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए हर संभव सहयोग करें।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों से पहुंचने वाले श्रद्धालु दर्जनों टोलियों में बाबा दरबार पहुंच रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की आज होने वाली अप्रत्याशित भीड़ का अनुमान लगाते हुए पहले से हीं सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई थी, ताकि श्रद्धालुओं की कतार ज्यादा दूर तक न जाय व लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना न करना पड़े। मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन का प्रयास है कि बाबा मंदिर आए हुए देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा महैया कराई जाए।

रुटलाईन में पैदल भर्मण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने देवतुल्य श्रद्धालुओं से किया संवाद
रूट लाईन में पैदल भ्रमण के क्रम में उपायुक्त ने विभिन्न श्रद्धालुओं से वार्तालाप कर उन्हें मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं व व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसी क्रम में उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से आ रहे पुष्मा बम व जयराम बम जी ने बताया कि शौचालय की व्यवस्था को देख कर मन गदगद हो गया। अच्छी व्यवस्था की गयी है।

पटना बोरिंग रोड से रहे आ रहे है राजीव बम ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से बाबा नगरी आ रहा हॅु। साल दर साल व्यवस्थाओं में जो बढ़ोत्तरी की जा रही है, वो काबिले तारीफ है। निरीक्षण के क्रम में उपरोक्त के अलावे नजारत उपसमाहत्र्ता श्री परमेश्वर मुंडा व संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via