आस टूटी तो पुतले का करना पड़ा अंतिम संस्कार
दृष्टि ब्यूरो,
इसी महीने 7 सितंबर को रांची के काेकर स्थित खोरहा नाले को पार करते हुए नाले में बहे एक युवक का शव आज तक नहीं मिल पाया है. एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोग लगातार शव की तलाश करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली. नाले में बहे युवक उमेश रांची में कारपेंटर का काम करता था. अब जब उमेश के लौटने की आस टूट गयी तब पिता नें बड़े ही भारी मन से पुआल का पुतला बनाकर अपनें बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया.
गौरतलब है कि उस दिन रांची में जमकर बारिश हुई थी, रांची के कई निचले इलाके में पानी भर गया था और नदी नाला उफान पर था. उमेश जब अपने दोस्त के साथ नाला पार कर रहा था तब उसे पानी के बहाव का अंदाज़ा नहीं रहा और बाईक समेत दोनों डूबने लगे, स्थानीय लोगों के प्रयास से उमेश का दोस्त को बचा लिया गया लेकिन उमेश बाईक समेत बह गया, हालांकि अगले दिन बाईक को बरामद कर लिया गया लेकिन आज तक उमेश का कुछ पता नहीं चल पाया.
लोगों ने करीब 14 दिन तक नाला और स्वर्णरेखा नदी में उमेश की तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिला, थक हारकर उमेश के पिता और गांव वालों नें 14 दिन बाद सोमवार को पुवाल का पुतला बनाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया. उमेश की असमय मौत और शव का नहीं मिलने से पूरे गांव में मातम का माहौल है.