पश्चिम बंगाल में बिहार के एक थानेदार की पीट-पीटकर हत्या.
पश्चिम बंगाल में बिहार के एक थानेदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि थानेदार अश्विनी कुमार वाहन चोरी के एक मामले में पश्चिम बंगाल में रेड मारने गए थे। इस दौरान गांव के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में अश्विनी बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मामला बंगाल के पंजीपाड़ा थाने के पनतापारा गांव का है। इस गांव में एक वॉन्टेड अपराधी छिपा था, जिसे पकड़ने बिहार के किशनगंज के थानेदार अश्वनी कुमार गए थे, लेकिन उन पर गांव वालों ने हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। अश्विनी कुमार कि टीम पर जब हमला हुआ उस वक़्त उनके साथ थाने की पूरी टीम थी। रात के अंधेरे में अपराधियों ने पुलिस को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस दौरान थानेदार को गोलियां भी लगी। थानेदार के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए इस्लामपुर ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक बंगाल के पनतापारा गांव में एक वॉन्टेड अपराधी की तलाश में थानेदार अश्वनी निकले थे। वहां पहुंचकर उन्होनें बंगाल पुलिस को इसकी सूचना दी थी लेकिन बंगाल पुलिस के द्वारा कहा गया कि आप जाइए हम आ रहे हैं। थानेदार अश्वनी कुमार इसके बाद अकेले ही गांव पहुंच गए जहां रात के अंधेरे में गांव वालों ने लाठी, डंडे और पत्थर से पीट पीटकर उनकी हत्या कर दी। फिलहाल थानेदार अश्वनी कुमार का शव बंगाल के इस्लामपुर अस्पताल में है।








