जिला प्रशासन, गेल रांची के सहयोग से करवा रहा है सैनिटाईजेशन.
राँची : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गेल इंडिया लिमिटेड रांची की फायर एंड सेफ्टी विभाग द्वारा उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन के निर्देशानुसार शहर में वृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 24 अप्रैल 2021 को सदर हॉस्पिटल को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया। सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड, सीएमओ कार्यालय इत्यादि का सैनिटाइजेश किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गेल रांची के जेनरल मैनेजर श्री आलोक कुमार के नेतृत्व और फायर सेफ्टी इंचार्ज सह सीनियर मैनेजर गेल रांची श्री सौरभ आनंद के निर्देशन में शहर के संक्रमित क्षेत्रों रिम्स, सेल सिटी, मेकॉन कॉलोनी, मेकॉन हेड क्वार्टर, चर्च कंपलेक्स, अरगोड़ा चौक, विभिन्न अस्पताल, शमशान घाट के साथ शहर के बस स्टैंड रिहायशी इलाकों सरकारी भवनों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों इत्यादि का सैनिटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए फायर एंड सेफ्टी टीम दिन-रात जिला प्रशासन का सहयोग कर रही है।







