दिल्ली में हुई नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या को लेकर बोकारो में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा ने किया प्रदर्शन
दिल्ली में बीते 1 अगस्त को नाबालिग से हुए दुष्कर्म और हत्या मामले को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन जिले के नयामोड़ स्थित बिरसा चौक पर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा ने किया. लोगों ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने व पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की.
इसे भी पढ़े :-
धनबाद के करमाटांड़ में एक युवक की लाश पेड़ पे लटकी मिली, प्रसाशन जाँच में जुटी
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के बोकारो अध्यक्ष अशोक कुमार दास ने किया. अशोक कुमार दास ने कहा कि दिल्ली में अब दलित की ही नहीं बल्कि अन्य बेटियां भी सुरक्षित नहीं है. वहां की सरकार इसके प्रति संजीदा और संवेदनशील नहीं है. उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है.
इसे भी पढ़े :-
टाटा कॉलेज में 9 अगस्त तक इंटरमीडिएट की नामांकन प्रक्रिया होगी
दोषियों को सरेआम फांसी देने की कर रहे मांग
उन्होने कहा कि 1 अगस्त को दलित बच्ची के साथ शमशान के पुजारी व उनके तीन साथियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हम आज सड़क पर उतर कर मांग करते हैं कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों को दिल्ली सरकार कड़ी से कड़ी सजा दें. दोषियों को सरेआम फांसी दी जाये. वही पीड़ित परिवार को उचित से उचित मुआवजा मिले. अन्यथा आज हम सड़क पर उतरे हैं आगे हम यह आंदोलन को सड़क से सदन तक जारी रखेंगे.
इसे भी पढ़े :-