कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस का राजभवन मार्च.
दृष्टि ब्यूरो,
कांग्रेस केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल को लेकर कांग्रेस का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि बिल को लेकर झारखंड कांग्रेस मोराबादी बापू वाटिका से पैदल मार्च कर राज भवन पहुंच कर राज्यपाल महोदया से मिलकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और मांग की कि कृषि कानून को रद्द किया जाए.
राज्यपाल से मिलकर राजभवन से बाहर आए प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह कानून किसानों के हित में नहीं है, सरकार ने इस कानून के अंदर समर्थन मूल्य का जिक्र नहीं किया है जिससे किसानों का कॉरपोरेट घरानों द्वारा शोषण किया जाएगा, इसी को लेकर हमारा विरोध हैं, उन्होनें कहा जब तक यह काला कानून वापस नहीं लिया जाएगा तब तक कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी.