सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आगे पूजा की तैयारी करें : अध्यक्ष रामधन बर्मन
रांची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति की वार्षिक आम सभा महानगर के कार्यालय बिहार कलर के प्रेक्षागृह में अध्यक्ष रामधन बर्मन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से महानगर के आजीवन मुख्य संयोजक डा. अजीत कुमार सहाय एवं सम्मानित अतिथि श्री महावीर मंडल रांची के मंत्री ललित ओझा उपस्थित हुए। सभा का संचालन महामंत्री रविंद्र वर्मा एवं आभार ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप राय बाबू ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए डा. अजीत कुमार सहाय ने कहा कि इस कोरोना काल में हम बचाव की अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं। कोरोना महामारी से बचाव के लिए झारखंड सरकार के द्वारा दिया गया दुर्गा पूजा महोत्सव हेतु गाइड लाइन का हम समर्थन करते हैं। सुरक्षा ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। वर्तमान परिस्थिति एवं विचार विमर्श के बाद यह तय किया गया कि पूर्व की कमेटी को ही इस वर्ष सेवा कार्य हेतु बहाल रखा जाए।अध्यक्ष रामधन वर्मन ने कहा कि पूजा पूरे विधि-विधान से ही हो। लेकिन जोश में होश नहीं खोना है। इस संक्रमण काल को देखते हुए हम सब सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए आगे पूजा की तैयारी करें ।
लिवइन में रह रहा था लड़का, साँस न ले पाने की परेशानी से गई जान।
कार्यकारी अध्यक्ष राज किशोर ने कहा कि दुर्गा पूजा में हम सब ऐसा कोई काम नहीं करें जिससे कोरोनावायरस फैलाने का भागीदार बने।
महानगर समिति के महामंत्री रविंद्र वर्मा एवं कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप राय बाबू ने बताया कि सभा को कार्यकारी अध्यक्ष राजकिशोर, वरीय उपाध्यक्ष राजन वर्मा, संजय सहाय, उपाध्यक्ष अर्जुन उरांव, संजय मिनोचा, प्रकाश चंद्र सिंहा, कोषाध्यक्ष संजय सिन्हा गोपू ,ग्रामीण दुर्गा पूजा समिति से तपेश्वर केसरी, वीरेंद्र साहू, सुनील शर्मा, राणा रणधीर ,संजीव कुमार झुना ,सज्जन कुमार पंकज , उपेंद्र सिंह, तरुण घोष ,गौरव घोष दस्तीदार ने भी संबोधित किया।बैठक में शंकर प्रसाद, आशीष वर्णवाल, बजरंगी सा, नीरज गुप्ता, मंतोष विश्वास, विश्वनाथ गांगुली ,शुभम चौधरी, शंकर शरण, आलोक सिन्हा, अमित सोनी, लखपति साव सहित सैकड़ों पूजा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए। सभा के अंत में विनैक्स क्लब दुर्गा पूजा समिति के स्वर्गीय राकेश कुमार बिल्लू ,हरीमती मंदिर दुर्गा पूजा समिति के वीरेश्वर नाथ राय, प्रदीप घोष दस्तीदार, ओसीसी कंपाउंड दुर्गा पूजा समिति के अमृतार्थो घोष बुचू के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया गया एवं श्रद्धांजलि दी गई।
झारखंड में सरेंडर करने के बाद अस्वस्थ नक्सली गंगा प्रसाद राय की रिम्स में इलाज के दौरान हुई मौत।