17.11.2021 16.51.17 REC

महिला मॉडल करती थी ब्राउन शुगर की तस्करी, दिल्ली से लेकर आती थी मादक पदार्थ !

रांची पुलिस प्रशासन बल ने ब्राउन शुगर तस्कराें के एक रैकेट का भंडाफाेड़ कर कर दिया है। मामले में एक महिला माॅडल सहित दाे अन्य लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वर्णरेखा विद्यानगर की 20 साल की माॅडल ज्याेति कुमारी देश की राजधानी दिल्ली में माॅडलिंग करती है। प्रशाशन काे महिला मॉडल ज्योति कुमारी के पास से 28.26 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार महिला मॉडल ज्याेति कुमारी के ही देख रेख में राजधानी में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानाें के छात्रों काे ब्राउन शुगर सप्लाई की जाती थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :CRPF का ही जवान करता था नक्सलियों और अपराधियों को हथियार और असला बारूद की सप्‍लाई !
17.11.2021 16.50.39 REC
सुखदेव नगर की महिला थाना प्रभारी मैडम ममता कुमारी ने बताया कि पुलिस बोल काे भरी मात्रा में ब्राउन शुगर तस्करी की शिकायत मिली थी।जिसके आधार पर प्रशाशन ने साेमवार की देर रात को न्यू आनंद नगर निवासी हर्ष कुमार काे गिरफ्तार किया था । जिसके बाद हर्ष कुमार के निशानदेही पर प्रशाशन ने ज्याेति कुमारी काे भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। प्रशाशन के हिसाब से माॅडल दिवाली के वक़्त बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर झारखण्ड के रांची पहुंची थी।

इन्हे भी पढ़े :JPSC अभियर्थो को पुलिस ने खदेड़ा ,मोहरावादी लौटे छात्रों ने अबकी बार इसे भी भारी बल में आने की चेतावनी दी !
17.11.2021 16.50.59 REC
मिली सूचना के हिसाब से ज्योति घर से ही अपने गिराेह के सदस्याें से अलग-अलग इलाको में ब्राउन शुगर की सप्लाई कराती थी। प्रशाशन के हिसाब से इस पुरे कांड में उसका प्रेमी शैलेश कुमार उर्फ गांधी भी पूरा पूरा सहयाेग किया करता था। लेकिन अभी भी पुलिस प्रशाशन बल के द्वारा प्रेमी शैलेश कुमार उर्फ़ गाँधी को गिरफ्तार करने में असमर्थ है । न्यू आनंद नगर के रहने वाले गांधी उर्फ़ हर्ष कुमार की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

इन्हे भी पढ़े :-प्रेम प्रसंग के चक्कर में खा लिया जहर, पुलिस युवको की तलाश में जुटी !

Share via
Send this to a friend