29.11.2021 19.23.59 REC

जीटी रोड में खड़े वाहनों से डीजल चोरी एवं लूटपाट करनेवाले गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार 80 लीटर डीजल, हथियार समेत दो गाड़ी जप्त !

धनबाद (राजकुमार मंडल) : पिछले कई दिनों से जीटी रोड पर खड़े वाहनों से डीजल चोरी व लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी पकड़ने में बरवाअड्डा पुलिस को सफलता मिली है। बरवाअड्डा थाना में डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर बताया अपराधियों के पास सेएक देशी पिस्टल , दो चार पहिया बोलरों और मारुती डिजायर सहित दोनो वाहन पर लदा करीब 80 लीटर डीजल , तेल निकालने के उपकरण (कुपी, पाईप, तेल मापी लीटर) एवं दो मोबाईल बरामद किया गया है। पकड़े गए अपराधियों में अंगद सोनकर उम्र (32 वर्ष), राजू सोनकर (28 वर्ष) दोनो बकरहट्टा बस्ती अलकुशा, केन्दुआडीह निवासी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इन्हे भी पढ़े :- तीस वर्षीय मंजू कुमारी ने सोमवार की शाम कुंआ में लगे पानी निकालने वाले रड में गमछे के सहारे फांसी लगाकर की आत्महत्या।

बरवाअड्डा पुलिस को गुप्त सूचना के अनुसार रात्रि को एक सफेद रंग का बोलेरो तथा सफेद रंग का डिजायर कार में सवार चार-पाँच अपराधकर्मी केंदुआडीह की तरफ से आ रहे है। तत्काल बरवाअड्डा थाना की गश्ती को सतर्क कर लोहारबरवा के पास चेकिंग लगाकर दोनो वाहनों का पीछा कर सवार अपराधकर्मियों को हथियार के साथ पकड़ा गया। छापामारी के क्रम में दो अपराधी पकड़े गये तथा तीन अपराधकर्मी रात्रि का अंधेरा का लाभ उठाकर भाग निकलने में सफल हुए। पूछताछ में अपराधियों ने विगत 25 नवंबर को गोविन्दपुर थाना अन्तर्गत जंगलपुर में हथियार के बल पर डीजल चोरी की घटना को दिए गए अंजाम की बात स्वीकार किया।

इन्हे भी पढ़े :- Jio के रिचार्ज प्लान भी हुए महंगे, 1 दिसंबर से लागू होंगी नई कीमतें

Share via
Send this to a friend