किसान आंदोलन: सरकार को दी विश्वासघात न करने की चेतावनी, बुधवार को इस ‘सौगंध’ के साथ लौट सकते हैं घर!
दिल्ली की सीमाओं से किसान आंदोलन का मोर्चा उठाने को लेकर मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चे ‘एसकेएम’ की मैराथन बैठक हुई। कहा जा रहा था कि सब कुछ फाइनल हो गया है, अब आंदोलन खत्म करने की औपचारिक घोषणा बाकी है। शाम को मोर्चे की तरफ से कहा गया कि बुधवार दोपहर को एसकेएम की दोबारा से बैठक होगी। उसके बाद निर्णायक घोषणा की जाएगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन्हे भी पढ़े :सीडीएस जनरल रावत की चेतावनी: जैविक युद्ध में बदल सकती है कोरोना महामारी, सभी देश तैयार रहें
मंगलवार को हुई एसकेएम की बैठक में मौजूद एक बड़े किसान नेता ने बताया, बुधवार को सभी लोग अपने घरों को लौट रहे हैं। केंद्र सरकार ने पांच मांगों पर जो सहमति पत्र भेजा है, उस पर जमकर चर्चा हुई है। एसकेएम ने केंद्र सरकार को यह चेतावनी दे दी है कि अगर उनकी मांगों को लेकर ‘विश्वासघात’ हुआ तो वे दोबारा से एक घंटे में दिल्ली की सीमा पर वापस आ जाएंगे।





