illegal meaning

बीरभूम में अवैध खनन (illegal meaning )और ढुलाई से सड़के हुई खस्ताहाल प्रदुषण का स्तर बढ़ा ! माइनिंग माफिया में तापस का कद बढ़ा !

 

illegal meaning  & transporting  Expose

पश्चिम बंगाल का वीरभूम जिले क्षेत्र में वायु प्रदूषण खतरनाक सीमा की ओर बढ़ रहा है.  मगर सरकार का ध्यान नहीं है सबसे हैरत की बात यह है की यह सब हो रहा है इलीगल माइनिंग यानि अवैध खनन के कारण। गांव वालो का मानना है की बढ़ते वायु प्रदूषण से लोगो को खतरनाक बीमारियां हो रही है.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम के नलहाटी के नसीबपुर , बहादुरपुर और सालभादरा, पांचमी और राजग्राम के कई इलाको में सड़कों की स्थिति अवैध माइनिंग के कारण चलने वाली ट्रकों के कारण सड़कों की स्थिति बदहाल हो गई है सड़कों में गड्ढे ना हो करके गड्ढों में सड़क हो गई है हालात यह है कि यहां के ग्रामीणों को सड़कों में चलना काफी कठिन हो गया है कई बार तो हालात यह हो जाते हैं कि ट्रकों के कारण कई दुर्घटनाएं हो जाती है यहाँ तक की ट्रकों की धूल से होने वाले पॉल्यूशन से ग्रामीण बीमार हो रहे है।

पश्चिम बंगाल के वीरभूम में अवैध खनन (Illegal mining) से खनन माफिया हो रहे है मालामाल तापस कुमार यादव से मिल रहा सरक्षण !

illegal meaning
illegal meaning $ Transporting  

जाहिर है अगर यह सब खनन के कारण होता और सरकार को राजस्व जाता तो कोई बात नहीं ग्रामीण अपनी जिंदगी को खतरे में डाल कर भी अगर सरकार को तरक्की होती विकास होता तो कोई बात नहीं होती लोग अपनी जिंदगी राज्य के विकास पर कुर्बान कर देते। लेकिन ऐसा नहीं है यह सब हो रहा है अवैध खनन के कारण और यहां का पैसा चंद लोगों की जेबों में जा रहा है चंद खनन माफिया मालामाल हो रहे हैं और ग्रामीणों की हालत खस्ताहाल हो रही है ऐसे में जब खबरें मीडिया में आते हैं तो सरकार की आंख खुलती है और नोटिस जारी कर फिर सरकार गहरी निंद्रा में सो जाती है।

illegal meaning

सड़को की खस्ताहाल हालत 

ग्रामीण और यहां के शहरी निवासी भी इस अवैध माइनिंग से त्रस्त हो गए हैं लेकिन यहाँ माइनिंग माफिया का हुकूमत ऐसा चलता है कि कोई भी इनके सामने अपनी जुबान नहीं खोल सकता है। कहते हैं जो भी जुबान खोला उसकी जुबान या तो पैसों के बल पर बंद कर दी जाती है या उसकी जुबान किसी न किसी तरीके से उसके हलक में डाल दिया जाता है

BIRBHUM 2

वायु को प्रदूषित करता धूल 

यही वजह है कि यह पूरा इलाका अवैध खनन में पश्चिम बंगाल में नंबर वन हो गया है लोगो का कहना है की इस इलाके में अवैध खनन एक सिंडिकेट के जरिए कर रहा है और सिंडिकेट का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि तापस कुमार यादव उर्फ आनंद यादव है सूत्र बताते है की पुलिस की ताकत नहीं है कि वह तापस कुमार यादव पर हाथ डाल सके यहां तक की पश्चिम बंगाल के माइंस के अधिकारी भी तापस के ऊपर सीधे सीधे हाथ डालने से डरते हैं। कहा तो यह भी जाता है कि तापस का पॉलिटिक्स में कोई आका है जो तापस की मदद करता है और इस बीरभूम जिले में अवैध माइनिंग सिंडिकेट के जरिए धड़ल्ले से चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via