ED कोर्ट में पंकज मिश्रा की याचिका पर सुनवाई शुरू
ED कोर्ट में आज पंकज मिश्रा की याचिका पर सुनवाई हुई. ED कोर्ट ने 15 दिसंबर को ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. बता दें कि पंकज मिश्रा ने रांची ED की विशेष कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसपर सोमवार को सुनवाई हुई।
बिरसा मुंडा जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ईडी के कार्यालय पहुंचे ED करेगी पूछताछ
पंकज मिश्रा के अधिवक्ता ने बताया कि ईडी के सहायक डायरेक्टर देव दत्त झा के खिलाफ याचिका दाखिल की गई है. जिसमें कहा गया है कि जिस मामले को आधार बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने केस किया है, वह मामला बरहड़वा थाना कांड संख्या 85/20 है. जिसमें पुलिस ने मुकदमा खत्म कर दिया था. लेकिन ED ने तथ्य छुपाकर PC दाखिल की है.
अधिवक्ता राजीव कुमार ने अपनी सुरक्षा को लेकर जताई चिंता DGP से लगाई सुरक्षा की गुहार
इस मामले में पंकज मिश्रा के अलावा मंत्री आलमगीर आलम को निर्दोष पाया गया था. साथ ही कहा कि कोर्ट ने भी पंकज मिश्रा के खिलाफ संज्ञान नहीं लिया था. लेकिन ईडी के सहायक डायरेक्टर ने ईडी कोर्ट से यह जानकारी छुपाई है. पंकज मिश्रा 85/20 में अभियुक्त नहीं हैं. इसी कारण से पंकज मिश्रा ने केस दर्ज किया है