G-20:-शहर को फूल और रंगोली से सजा कर मेहमानो का स्वागत करे :- संजय सेठ
G-20
Drishti Now Ranchi
भाजपा सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को राजधानीवासियों का आह्वान किया कि जी-20 के मेहमानों के समक्ष हम सभी अपनी राजधानी का सुंदर स्वरूप दिखाएं। इस बैठक की मेजबानी मिलना रांची के लिए गौरव की बात है। ऐसे में हम सभी स्वच्छता का ध्यान रखें और अपने शहर को सजाएं। हर नागरिक अपनी कॉलोनियों की साफ-सफाई सुनिश्चित करे। अपने-अपने घरों के सामने फूल वाले गमले लगाएं। 3 मार्च को अपने- अपने घरों के आगे रंगोली बनाएं।
2 और 3 मार्च को घरों के सामने दो-दो दीपक जलाएं। जिन रास्ते से अतिथि गुजरेंगे, उन रास्तों पर पुष्प वर्षा करें। गाड़ी चलाते समय प्रयास करें कि कम से कम हॉर्न बजाएं। यातायात नियमों का पालन करें। होटल संचालक अपने होटलों को बेहतर तरीके से सजाएं। हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन को भी सजाया जाए। चौक-चौराहों पर फूलों की रंगोली बनाएं।
आज शाम होगी सामाजिक संगठनों के साथ बैठक
प्रेस वार्ता में सेठ ने कहा कि नगर निगम भी सुनिश्चित करे कि सभी टेंपो वाले एक ड्रेस में हों। टेंपो संचालक भी अनुशासित होकर टेंपो चलाएं। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी शाम 4:30 बजे मारवाड़ी भवन, हरमू रोड में विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों की बैठक होगी, जिसमें प्रतिनिधियों के स्वागत और रांची शहर को बेहतर करने से संबंधित विचार आमंत्रित किए गए हैं।
इधर, पुलिस की तैयारी शुरू, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था काे लेकर दी गई जानकारी
2 मार्च से शुरू हाे रहे जी -20 समिट काे लेकर पुलिस की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। विदेशी मेहमानों काे किसी प्रकार की परेशानी ना हाे, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। क्राउड कंट्राेल, सिक्यूरिटी का प्राेटाेकाॅल, ट्रैफिक मैनेजमेंट, डेलिगेट्स के साथ कैसा व्यवहार करना है, आदि की जानकारी देने के लिए दो दिनों के वर्कशॉप चल रहा है। जिसमें जवान से लेकर अधिकारी तक काे शामिल किया गया है।
आईजी अखिलेश झा, डीआईजी अनीश गुप्ता, डीआईजी अनूप बिरथरे, एटीएस एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, जैप कमांडेंट वाईएस रमेश, डीसी राहुल सिन्हा, डीएसपी दीपक कुमार और डीएसपी यशोधरा को पुलिसकर्मियों काे ब्रिफिंग का जिम्मा दिया गया है। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था और जिस रूट से डेलिगेट्स की गाड़ियां चलेंगी, वहां ट्रैफिक कैसे स्मूथ किया जा सके, इस पर फोकस किया जा रहा है।