Smartselect 20210621 182750 Whatsapp

सांसद संजय सेठ का एक दिवसीय ईचागढ़ दौरा सम्पन्न, चांडिल सामुदायिक अस्पताल को सांसद निधि से मिला एम्बुलेंस.

राँची/चांडिल : सांसद श्री संजय सेठ ने आज ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान श्री सेठ कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। श्री सेठ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांडिल को एक एंबुलेंस भी प्रदान किया। एंबुलेंस प्रदान करने के क्रम में जिले के डीडीसी, एसडीओ सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद थे। श्री सेठ ने कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र के लोग एंबुलेंस की जरूरत महसूस कर रहे थे। सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों व किसी घटना दुर्घटना की स्थिति में घायलों को लाने ले जाने के लिए ग्रामीणों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस मिलने के बाद ग्रामीण व नागरिक इस समस्या से मुक्त हो सकेंगे और जरूरत के अनुसार उन्हें एंबुलेंस उपलब्ध हो सकेगी। श्री सेठ ने कहा कि यह एम्बुलेंस ऑक्सीजन युक्त है और उच्च गुणवत्ता का एंबुलेंस है, जिसमें किसी भी परिस्थिति में मरीज को तत्काल राहत दी जा सकती है।

चांडिल डैम के विस्थापित ग्रामीणों के साथ जल सत्याग्रह
अपने दौरे के क्रम में सांसद श्री सेठ चांडिल डैम में अत्याधिक जलजमाव से प्रभावित हुए कई गांव में पहुंचे। ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्या जाने। इस दौरान श्री सेठ ने ग्रामीणों के साथ विरोध स्वरूप सांकेतिक जल सत्याग्रह भी किया। श्री सेठ ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि 40 साल के बाद भी ग्रामीण न्याय को तरस रहे हैं। किन्ही को विकास पुस्तिका नहीं मिली तो किन्ही को मुआवजा नहीं मिला। आश्चर्य इस बात का है कि सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। प्रत्येक वर्ष डैम में जल संग्रहण किए जाने के चक्कर में दर्जनों गांव के सैकड़ों घर जलमग्न हो जा रहे हैं। किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है परंतु सरकार का इस तरफ ध्यान नहीं है। श्री सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यह मांग की है कि चांडिल डैम का पानी किसी भी कीमत पर 180 मीटर से अधिक नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

निःशुल्क वैक्सीन को लेकर आगे आएँ ग्रामीण
सांसद श्री सेठ नहीं आज से शुरू हुए मुफ्त वैक्सीन को लेकर ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में ग्रामीणों से संवाद किया और टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण भी किया। श्री सेठ ने पातकुम, चितरी, गड्ढाडीह, मैसड़ा सहित लगभग आधा दर्जन गांव में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। टीका लेने आए ग्रामीणों से संवाद किया उनका कुशलक्षेम पूछा। वही स्वास्थ्य दूतों से भी श्री सेठ ने उनका कुशल क्षेम लिया। सांसद ने सबसे आग्रह किया कि अधिक से अधिक लोग कोरोना का टीका ले सकें, इसके लिए हम सबको मिलकर काम करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार सबको निःशुल्क वैक्सीन देने को लेकर प्रतिबद्ध है। हर व्यक्ति अपने पास पड़ोस के लोगों को जागरूक करें और टीका लेने के लिए प्रेरित करें युवाओं से उन्होंने आग्रह किया कि अपने आसपास के लोगों को रजिस्ट्रेशन में मदद करें। उन्हें नजदीकी टीका केंद्र बताने की दिशा में मदद करें।

दौरे के क्रम में श्री सेठ के साथ भाजपा नेता ठाकुर दास महतो, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, विश्वनाथ उरांव, नकुल घोष, महेश कुंडू, अनिल सिन्हा, दिलीप महतो, राजकुमार दत्ता, दिवाकर सिंह, अभिराम हेंब्रम, खगेंद्र महतो, महेश कुंडू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via