julus

Ranchi News:-हर्षो उल्लास के साथ निकली जाएगी सरहुल शोभायात्रा , सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता एम जी रोड में 12 बजे से वाहनों पे रोक

Ranchi News

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

शुक्रवार को राजधानी में सरहुल की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में शामिल होने वाले वाहन प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्ग पर चलेंगे। इस मार्ग से नियमित वाहनों का प्रवेश नहीं हो पाएगा। एमजी रोड, रेडियम रोड और क्लब रोड जैसे अन्य मार्गों से जुलूस में भाग लेने वाले वाहनों को प्रवेश की अनुमति होगी, लेकिन अन्य सभी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। बड़े वाहनों को भी सुबह शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

हजारीबाग, जमशेदपुर, लोहरदगा और गुमला रूट पर चलने वाले वाहन रिंग रोड का इस्तेमाल करेंगे. रूट चार्ज डीसी के निर्देशानुसार ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जामा ने जारी किया। इधर, पूरे सरहुल में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीसी और एसएसपी ने 60 मजिस्ट्रेटों के साथ 300 से अधिक पुलिस अधिकारियों को रवाना किया है. प्रत्येक थाना क्षेत्र में दस पेट्रोलिंग टीमें गठित की गई हैं।

सरहुल जुलुस  को लेके बाधित  रहेगी 2 बजे से बिजली 

शुक्रवार को रांची के विभिन्न मोहल्लों में सरहुल की शोभायात्रा का मार्ग दर्शन होगा. इसके आलोक में 24 मार्च को दोपहर 2 बजे से जुलूस के वापस लौटने तक आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थानों की बिजली काट दी जाएगी. सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा किया जाएगा। निगम के इंजीनियरों को रांची जीएम पीके श्रीवास्तव ने जरूरत के मुताबिक बिजली काटने को कहा है.

इंजीनियरों को अपने संबंधित क्षेत्रों में बिजली बंद करने का निर्णय लेने से पहले स्थानीय पुलिस स्टेशन से परामर्श करना चाहिए। उन क्षेत्रों में अनावश्यक बिजली कटौती से बचें जहां जुलूस या कोई जुलूस नहीं होता है। जुलूस के दौरान मेन रोड, लालपुर, हरमू, बरियातू, रातू रोड, अरगोड़ा, सिरम टोली, बाहुबाजार, अपर बाजार, कोकर और मोरहाबादी इलाकों में अब भी बिजली गुल हो सकती है. जब तक जुलूस निकलकर वापस नहीं आता तब तक थाने की अनुमति से बिजली बंद व चालू करने का भी आदेश दिया गया है।

इधर, पर्व में शराब माफियाओं पर उत्पाद विभाग की नजर… 3 माह में 1 करोड़ की अरुणाचल की सस्ती शराब जब्त की गई

अवैध शराब की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग त्योहार के आलोक में शराब माफियाओं पर पैनी नजर रखे हुए है. आबकारी विभाग ने पिछले तीन माह में करीब एक करोड़ रुपये की विदेशी शराब जब्त की है. झारखंड में इस विदेशी शराब के परिवहन के मुख्य स्रोत अरुणाचल प्रदेश या हरियाणा थे। नकली शराब बनाने की बजाय अब शराब माफिया अरुणाचल प्रदेश से झारखंड में सस्ती शराब की सप्लाई कर रहे हैं.इस धंधे में ट्रक चालकों की मिलीभगत है। माफिया द्वारा अरुणाचल से झारखंड में तस्करी की जाने वाली शराब पर प्रति बोतल केवल $150 से $200 खर्च किए जा सकते हैं। इसे 300 से 350 रुपए में बेचने से माफिया अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Share via
Send this to a friend