Police

Ramnavmi:-राजधानी रांची में रामनवमी शोभा यात्रा में ड्रोन से रखी जाएगी नजर, पुलिस फाॅर्स की भी तैयारी पूरी , जगह जगह पे एम्बुलेंस और फायर बिर्गेड मौजूद

Ramnavmi

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

प्रशासन और पुलिस ने अपनी रामनवमी की तैयारी पूरी कर ली है। विभिन्न बलों के 3,000 से अधिक सदस्य देश की राजधानी रांची में सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं। झारखंड में 13 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। एसएसपी और उपायुक्त दोनों ने मुख्य मार्ग से निवारणपुर तपोवन मंदिर तक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आज के जुलूस को रिकॉर्ड करने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं जिला प्रशासन से मिली प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी के अनुसार शहर के अग्निशमन विभाग और एंबुलेंस को 11 स्थानों पर तैनात किया गया है।

ड्रोन और सीसीटीवी से रखी  जाएगी नजर 

रामनवमी के जुलूस में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए ड्रोन और सीसीटीवी का इस्तेमाल किया जा रहा है. रांची शहर और इसके आसपास के इलाकों को पुलिस ने हाई अलर्ट पर रखा है. पुलिस प्रशासन का दावा है कि असामाजिक तत्वों पर नजर है। जो लोग त्योहार के बारे में गलत जानकारी फैलाते हैं या भड़काऊ व्यवहार करते हैं उन्हें कठोर दंड का सामना करना पड़ेगा। रामनवमी के दौरान किसी तरह के विवाद से बचने के लिए शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाती है. रामनवमी के जुलूस की एक साथ निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

रांची में रैफ की दो कंपनी की पोस्टिंग

सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे राज्य में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. सीआरआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनियां देश की राजधानी रांची में तैनात हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों की सात कंपनियों की तैनाती से राज्य को कवर किया गया है। रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह, पलामू, लोहरदगा और दुमका में से प्रत्येक में एक-एक रैपिड एक्शन फोर्स कंपनी तैनात है। पलामू में सीआरपीएफ महिला बटालियन की एक कंपनी को तैनात किया गया है।

इन जगहों पर है एंबुलेंस और फायर बिग्रेड के वाहन

आपात स्थिति से निपटने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर एंबुलेंस और दमकल विभाग के वाहन तैनात किए गए हैं। ये वाहन नामकुम चौक, डोरंडा थाना, तपोवन मंदिर, रातू थाना, रातू रोड चौक, बरियातू थाना, चुटिया चौक, अकरा मस्जिद चौक, दैनिक बाजार थाना, रांची विश्वविद्यालय गेट, अल्बर्ट एक्का चौक, लालपुर चौक, महावीर चौक आदि।

शहर का ऐसा होगा ट्रैफिक सिस्टम

अपर बाजार, महावीर चौक की ओर से आनेवाले सभी प्रकार के रिक्शा, दोपहिया व चार पहिया वाहन का नागाबाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क, किशोरी यादव चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक, ग्वाला टोली, श्रद्धानंद रोड, गांधी चौक, रातू रोड गोलचक्कर की ओर से प्रवेश वर्जित रहेगा।

एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित।

सरकुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही जाएंगे। उसी जगह से अन्य मार्गों पर जाएंगे।

जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग पर सामान्य वाहन नहीं चलेंगे।

पुराने नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक।

चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहन नहीं चलेंगे।

पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

एसएन गांगुली रोड, विष्णु गली, बुधिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

कर्बला चौक से रतन पीपी की ओर वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की तरफ आने वाले वालों का परिचालन बंद रहेगा।

राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर से सभी प्रकार के वाहन का परिचालन बंद रहेगा।

पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

इतने अधिकारियों की हुई है पोस्टिंग

25 डीएसपी

28 इंस्पेक्टर

320 दारोगा

160 सशस्त्र बल

8305 लाठीबल

4950 गृह रक्षक

01 कंपनी एटीएस

01 स्वान दस्ता 0

05 अश्रु गैस दस्ता

05 अग्निशमन दस्ता

03 बीडीएस दस्ता

150 जवान पुलिस मुख्यालय के नियंत्रणाधीन

950 जवान विभिन्न रेंज के डीआईजी के नियंत्रणाधीन

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via