ekka chuk

Ranchi News:-रामनवमी के शोभायात्रा के कारन दोपहर 1 बजे से रात के 10 बजे तक बजली गुल रहेगी , कुछ रास्तो में गाड़ी के प्रवेश पर रोक

Ranchi News

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

रांची शहर में रामनवमी शोभायात्रा के कारण व्यापक बिजली कटौती होगी. हटिया ग्रिड में उपकरणों को बदलने व मरम्मत के उद्देश्य से इस दौरान मेगा पावर ब्लॉक भी लिया गया है। करीब नौ घंटे रात 1:00 बजे से 10:00 बजे तक ग्रिड के 50 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है. इस दौरान हटिया वन ग्रिड के 132 और 33 केवी हाफ मेन बस आइसोलेटर की मरम्मत की जाएगी। इस बार रामनवमी को ध्यान में रखते हुए मरम्मत के लिए चुना गया है।

किसी भी तरह की सुचना हो  कंट्रोल रूम में फ़ोन करके दे सकते है 

रामनवमी शोभायात्रा के दौरान कोई समस्या होने पर या किसी भी तरह से बिजली के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देने की आवश्यकता होने पर आप निर्दिष्ट नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यदि जुलूस के दौरान कोई बिजली की समस्या या कोई दुर्घटना होती है, तो आपको तुरंत इसकी सूचना जेवीवीएनएल के नियंत्रण कक्ष को 0651-2490014 पर या व्हाट्सएप के माध्यम से 9431135682 पर देनी चाहिए। इन समस्याओं के समाधान के लिए बिजली के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह शिकायत निवारण सेवा 31 मार्च की रात 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

बिजली सेवा के साथ सड़क मार्ग पर भी कई रूट रहेगे बाधित

शहर ने कई रूट भी बदले हैं जहां बिजली लगाने के अलावा चौपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित है। जेल चौक सर्कुलर रोड से आने वाले वाहनों की पहुंच नहीं होगी। थड़ापाखाना मार्ग वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगा। जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक और रेडियम चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

ये रास्ते रहेंगे बंद

कर्बला चौक से रतन पुलिस पोस्ट और पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की तरफ आनेवाले वाहनों का मेन रोड में प्रवेश बंद रहेगा। राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज, सुजाता चौक की ओर, पटेल चौक से सिरमटोली चौक की ओर व चुटिया बाजार रोड में दोनों ओर से वाहनों का परिचालन वर्जित कर दिया गया है। आज शहर में बाहर निकलते वक्त आपको रास्तों की सही जानकारी होना बहुत जरूर है नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है या घर में रह रहे हैं तो यह जानन जरूरी है कि शहर में बिजली आपूर्ति कब से कब तक बंद रहेगी।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via