Screenshot 2024 08 14 17 25 41 441 com.whatsapp

साइबर अपराध पर झारखंड पुलिस की कड़ी नजर, मिली एक बड़ी सफलता

दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, बैंक अधिकारी बनकर करते थे ठगी:

  1. Screenshot 2024 08 14 17 25 47 888 com.whatsapp copy 1034x551

धनबाद:झारखंड के धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से साइबर पुलिस धनबाद ने दो साइबर अपराधियों को साइबर अपराध करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है…..इस मामले में साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में अपराध अनुसंधान विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा विकसित प्रतिबिंब पोर्टल पर उपलब्ध संदिग्ध मोबाईल नंबर के सत्यापन के क्रम में उक्त नंबर का जयनगर दास बस्ती, थाना-बरवाअड्डा, धनबाद पाये जाने पर बरवाअड्डा थाना एवं साईबर थाना की संयुक्त टीम के द्वारा तकनीकी लोकेशन के आधार पर जयनगर धनबाद के दास टोला स्थित भगतु रविदास के घर में विधिवत छापामारी करने पर साईबर अपराध करते हुए दोनों पकड़े गए.उनके पास से 06 मोबाईल, 09 सिम कार्ड आदि बरामद किया गया। प्रारंभिक जाँच में पाया गया कि इसमें से 05 सिम जो बरामद हुआ है उसपर पूर्व से साईबर अपराध का कुल 15 शिकायत दर्ज है जो कमशः महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा राज्य से है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि ये पिछले एक वर्ष से साईबर अपराध कर रहे हैं। इनके द्वारा बताया गया कि ये बैंक अधिकारी बनकर विभिन्न राज्यों के आम लोगों को फोन कर उन्हें केवाईसी अपडेट करने एवं इंटरनेट बैंकिंग चार्ज के नाम पर उनसे OTP प्राप्त कर उनके खाते से अवैध निकासी कर लेते थे। गिरफ्तार अभियुक्त में रोहित रविदास और मंतोष रविदास जोकि चिरकुण्डा और दूसरा बर्वाअड्डा क्षेत्र का रहनेवाला है…..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via