IMG 20250305 WA0000

जामताड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता बंधन बैंक के अधिकारी बनकर कर रहे थे ठगी, चार साइबर अपराधियों की हुई गिरफ्तारी।

बंधन बैंक अधिकारी बन करते थे ठगी, चार साइबर ठग गिरफ्तार।

IMG 20250305 WA0000
Jamtara Police got big success. Four cyber criminals were arrested for cheating by posing as officers of Bandhan Bank.

जामताड़ा :पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक स्टेनली हेम्ब्रम सहित अन्य पुलिसकर्मीयों के द्वारा नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम मदनाडीह स्थित बुढा बुढी थान डंगाल के पास साईबर अपराधियों के विरूद्ध गहन छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में चार साइबर ठग गिरफ्तार किए गए।

गिरफ्तार साइबर ठग अजय राय, ग्राम मदनाडीह,सोहराब अंसारी, ग्राम नुरगी दोनों थाना नारायणपुर तथा सजाद अंसारी उर्फ राजू, ग्राम बुघुडीह (नाड़ाडीह), थाना जामताड़ा व अलीमुदीन अंसारी उर्फ सुलतान, ग्राम मदनाडीह, थाना नारायणपुर को 27 हजार 2 सौ नगद, 18 मोबाईल, 28 फर्जी सिमकार्ड, एक लेपटॉप, एक ए०टी०एम० कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा। इस संबंध में इनके विरुद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना में कांड दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी अभियुक्त अलीमुदीन अंसारी उर्फ सुलतान पूर्व में जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 21/23 में आरोप पत्रित है। प्राथमिकी अभियुक्त अजय राय पूर्व में जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 55/24 में आरोपित है। बताते चलें कि गिरफ्तार ठगों द्वारा बंधन बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे क्विक स्पोर्ट, टीम व्युयर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट/डेबिट कार्ड सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी किया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via