20210108 185012

6 कुख्यात साइबर अपराधियों को पुलिस नें पकड़ा.

जामताड़ा : साइबर अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा पुलिस का अभियान थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां वर्ष 2020 में 160 साइबर अपराधी सलाखों के पीछे धकेले गए है. वहीं 2021 में भी पुलिस का अभियान जोरों से चल रहा है. शुक्रवार को 6 कुख्यात साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा. नारायणपुर एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने छह साइबर अपराधियों को दबोचने का काम किया है.

पकड़े गए साइबर अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास भी है, पूर्व में वह जेल भी जा चुके हैं. इस बात का खुलासा एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाते थे. गिरफ्तार अपराधियों के पास से कुल 11 मोबाइल, 24 सिमकार्ड व एक बाईक जप्त किया गया है.

एसपी दीपक सिन्हा ने बताया कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कोरबंधा एवं घोषबाद में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में शिवधन मरांडी, संतोष बास्की, जाबिर हुसैन और सरफुद्दीन अंसारी शामिल है. वहीं मामले के फरार अपराधियों में मुन्ना मियां, सरबर मियां तथा इश्तियाक मियां शामिल है. गिरफ्तार अपराधी हिंदी, बांग्ला एवं कन्नड़ भाषा में माहिर है, इन्हीं क्षेत्रों के लोगों को अपना शिकार बनाता है. गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उनके पास से 7 मोबाइल फोन और 15 सिम कार्ड बरामद किया है.

एसपी ने बताया कि दूसरा अभियान नारायणपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर एवं बांकुडीह में चलाया गया. जिसमें धर्मपुर से शराफत अंसारी तथा अब्दुल लतीफ की बांकुडीह से गिरफ्तारी हुई है. वहीं इसके एक सहयोगी असलम अंसारी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इन अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास है. नारायणपुर थाना में इनके विरुद्ध कांड संख्या 217/17 तथा वर्ष 2016 में कांड संख्या 151/16 दर्ज है. जिसमें जेल भी जा चुके हैं. गिरफ्तारी के समय पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 4 मोबाइल फोन, 9 सिमकार्ड, 3 एटीएम कार्ड तथा एक बाइक बरामद किया है. साइबर थाना में इनके विरुद्ध कांड संख्या 3/21 आईटी एक्ट एवं भादवि की विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है.

पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी दीपक सिन्हा ने बताया कि साइबर अपराधियों के जमा होने की उन्हें गुपत सूचना मिली थी. जिसके आधार पर तत्काल उन्होंने टीम गठित कर छापेमारी करवाई. जिसमें यह सफलता मिली है. पुलिस की ओर से साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलता रहेगा. या तो साइबर अपराधी अपराध छोड़कर मुख्यधारा में आ जाएं या फिर जिले से बाहर हो जाएं. जामताड़ा में अब इन साइबर अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है.

जामताड़ा, अजय सिंह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via