सिमडेगा: सिमडेगा नगर परिषद के द्वारा मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा के मौके पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक भूषण बाड़ा ने पौधरोपण करके किया। इसके बाद विधायक ने हरी झंडी दिखाकर कचड़ा उठाऊ वाहनों को रवाना किया और शहर के बेहतर साफ-सफाई का निर्देश दिया। मौके पर विधायक ने भी सांकेतिक रूप से झाडू करते हुए आम लोगों से भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की अपील की। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, नप के प्रशासक समीर बोदरा, सिटी मैनेजर आकाश डेविड सिंह, निशांत जोशी तिर्की, राहुल सोनी, विधायक प्रतिनिधि शकील अहमद, मोहम्मद इम्तियाज आदि उपस्थित थे।