20241104 133326

बांग्लादेशी घुसपैठियों का वोट पाने के लिए राज्य सरकार इन्हें बसा रही है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

झारखंड के गढ़वा जिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के चुनाव में अपने भागीदारी शुरू की ।  नरेंद्र मोदी आज गढ़वा जिले के  चेतना मैदान से जब गरजे तो झामुमो, कांग्रेस, राजद को आड़े हाथों लिया  । Pm ने अपने झारखंड के संकल्प पत्र को तो दोहराया ही लेकिन कई ऐसी बातें कहीं जिसने गढ़वा जिले मैं बीजेपी को उत्साह से लबरेज कर दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने युवाओं के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू की है जिसमें हर माह युवाओं को इंटर्नशिप करने के लिए ₹5000 मिलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए भी अच्छी खबर ले अपने चुनावी प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार धान की खरीद पर MSP 3100 रुपए प्रति क्विंटल होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि उन्होंने छोटे किसानों के लिए भी कई आर्थिक मदद की योजना बनवाई है, साथ ही साथ आदिवासी परिवारों के लिए भी कई योजनाएं हैं जिसमें केंदु  पत्ता,  महुआ के प्रोसेसिंग की योजना शामिल है

इस दौरान उन्होंने जनता से कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनानी है और इसके लिए मैं आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं । इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली बार जब उनकी सरकार केंद्र में बनी थी और किसान सम्मान निधि की राशि शुरू हुई तो जेएमएम और कांग्रेस ने झूठा प्रचार करवाया यह बात उन्हें 2019 में पता चली ।  कांग्रेस और JMM ने यह प्रचार करवाया की किसान सम्मन निधि में जो पैसे दिए जा रहे हैं उन्हें केंद्र को वापस करना होगा यह बिलकुल झूठा प्रचार था।  बाद में जब 2019 में सरकार बनी और योजना चालू रही तब जनता को पता चला कि झामुमो और कांग्रेस झूठ बोलती है उन्होंने कांग्रेस और झामुमो को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक परिवार दिल्ली में धंधा करता है तो दूसरा झारखंड में धंधा करता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 600 करोड़ गढ़वा जिले के किसानों के खाते में डाले गए ।  कांग्रेस की राजनीति के आधार शुरू से झूठ और धोखा रहा है

इस दौरान उन्होंने हरियाणा के चुनाव का अभी जिक्र किया उन्होंने कहा कि हरियाणा वालो  ने कांग्रेस को सबक सिखा दिया है । हरियाणा में भी कांग्रेस ने ओबीसी, नौजवान, आदिवासी सभी से झूठ बोला लेकिन हरियाणा वालों ने कांग्रेस के झूठ को टिकने नहीं दिया

इस दौरान उन्होंने कहा कि जहां-जहां कांग्रेस की सरकार रही है वहां की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।  हिमाचल को तो इन्होंने तबाह कर दिया वहां कई महीनो से सरकारी कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिल रही ,यहां तक की सरकारी नौकरी वालों को DA के लिए भी आंदोलन करना पड़ रहा है कर्नाटक में जो हो रहा है उसे तो कांग्रेस के भीतर ही घमासान मच गया है । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे के मुंह से जाने अनजाने में सच निकल गया कांग्रेस की योजनाओं पर और घोषणाओं पर भरोसा नहीं करना है।

इस दौरान जब उन्होंने झारखंड पर बोलना शुरू किया तो झामुमो कांग्रेस के गठजोड़ की बखिया उधेड़ दी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड का एक दुश्मन परिवारवाद है और यहां झामुमो कांग्रेस और राजद की सरकार घोर परिवार वादी है । यह लोग बस इतना चाहते हैं कि सत्ता की चाबी उनके परिवार के पास रहे । आप लोगों ने देखा की आदिवासी नेता चम्पाई सोरेन के साथ इन लोगों ने क्या किया ।  एक आदिवासी को अपमानित करने में इन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी । इनके लिए इनका परिवार ही सबसे बड़ा है और कुछ नहीं । ऐसे स्वार्थी दलों को सबक सिखाना है मेरे लिए तो आप सभी मेरा परिवार है और मैं दिन-रात आपके लिए जीता हूँ ,पूरे देश के 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड को भ्रष्टाचार दीमक की तरह खोखला कर रहा है । झारखंड में बीते 5 सालों में JMM ने भ्रष्टाचार की सीमा को पार कर दिया।  यहां के मंत्री, सांसद, CM सभी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं । झामुमो के मंत्री के पास नोटों का पहाड़ निकलता है और कांग्रेस के सांसद के घर से नोटों का पहाड़ निकलता है,  यह पैसे यहाँ के जनता का था झारखंड के लोगों का था,  यह पैसे झारखंड के आदिवासियों का था और यह पैसे किसान भाइयों का था।  इससे विकास की गई योजनाएं रुक गई । मैंने जीवन भर इतना बड़ा नोटों का ढेर नहीं देखा यह नोटो का ढेर मैन टीवी पर देखा ।

प्रधानमंत्री ने पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर को भ्रष्टाचार पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुझे इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि की रिपोर्ट मिली है इन्होंने आपका हक के पानी के पैसे को भी नहीं छोड़ा । उसमें भी भ्रष्टाचार कर डाला और पानी के पैसे को खा गए ।  केंद्र ने हजारों करोड़ों रुपए हर घर जल अभियान के लिए भेजा लेकिन झामुमो ने कांग्रेस ने भ्रष्टाचार कर अपनी तिजोरी को भर लिया । आप जान के चकित रह जाएंगे की हर जल नल अभियान भाजपा शासित राज्यों में बढ़िया से चल रहा है।  मुझे यह भी मालूम है कि गढ़वा जिले में पानी मिले तो यहां का पलायन रुक जाएगा ।  मैं वादा करता हूं कि गढ़वा जिले में पानी पहुंचाऊंगा । लेकिन यह जन भागीदारी से होगा इसके लिए आप सभी को भी आगे आना होगा । गढ़वा जिला बालू तस्करी का केंद्र बन गया है प्रधानमंत्री ने बालू तस्करी पर बोलते हुए कहा कि यहां की जनता को सब दिखाई देता है बालू का नाम मैंने जैसे लिया झारखंड की जनता ने सब बता दिया । यह सरकार माफिया की गुलाम बन गई है । ट्रांसफर पोस्टिंग का धंधा फल फूल रहा है माफिया तंत्र पर चोट करने के लिए हमें वोट करना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की झारखंड में तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है।  झारखंड की सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों का वोट पाने के लिए इन्हें बसा रही है । यहां पर्व त्यौहार में पत्थरबाजी होता है माता दुर्गा के प्रतिमा को विसर्जन के लिए जाने से रोक दिया जाता है तब पता चलता है की स्थिति कितनी खराब है।  बेटियों के साथ छल कपट होता है और उनकी जमीन लूट ली जाती है तब पता चलता है की स्थिति कितनी खराब है । जब कोर्ट कहता है कि बांग्लादेशियों को चुन चुन कर झारखंड से डिपोर्ट करें, तब सरकार कहती है कि यहां बांग्लादेशी घुसपैठिये है ही नहीं तब पता चलता है की स्थिति कितनी खराब है । यह सरकार रोटी ,बेटी, माटी को छीन रही हैं अगर यह कुरीति जारी रही तो आदिवासी समाज का दायरा सिकुड़ जाएगा । एक वोट से घुसपैठियों को उखाड़ फेंकना है एक-एक घुसपैठियों को सरकार बनने के बाद उखाड़ फेंका जाएगा । यह सरकार ना काम करती है ना दूसरों को काम करने देती है।  गढ़वा पलामू को इन्होंने पिछड़ा घोषित करवा रखा था ।  हमने विकास के लिए काम किया कोयल नदी परियोजना हमने शुरू किया,  लेकिन यह सरकार रोड़े अटकने वाली सरकार बन गई है । कोयल नदी परियोजना में राज्य सरकार ने प्रभावितों को एक पैसा नहीं दिया । सोन , कनहर पाइपलाइन परियोजना आज तक पूरी नहीं हो सकी । यहां की सरकार विकास में दिलचस्पी नहीं लेती है । सोलर पार्क के लिए भी सरकार ने जमीन केंद्र सरकार को मुहैया नहीं करवाया ।

अंत में उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि मेरा एक काम करोगे घर-घर जाओगे हर परिवार को कहोगे कि मोदी जी गढ़वा आए थे हर परिवार को यह कहना कि मोदी जी ने आपको जौहर और राम-राम कहा है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via