झामुमो ने जारी किया अपना नया मेनिफेस्टो जाने इस अधिकार पत्र में क्या-क्या है
पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया हालांकि कुछ दिन पहले इंडी गठबंधन की ओर से संयुक्त रूप से एक वोट सात गारंटी के रूप में संयुक्त मेनिफेस्टो जारी किया गया था , लेकिन आज झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना नया मेनिफेस्टो जारी कर दिया जिसे झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने जारी किया है । हालांकि इस मेनिफेस्टो में लगभग वही बातें दोहराई गई हैं जो संयुक्त रूप से जारी संकल्प पत्र में लिखा गया है
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जेएमएम ने इसका नाम ‘अधिकार पत्र’ दिया है। इसमें कई ऐलान किया गया है, जिसमें मंईया सम्मान योजान में राशि बढ़ाकर 2500 प्रति महीने करना और शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण उपलब्ध करना शामिल है।
जेएमएम के चुनावी घोषणा पत्र में पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण, आदिवासियों को 28 प्रतिशत आरक्षण और दलितों को 12 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया गया है।
वहीं जरुरतमंद परिवारों को 15 लाख रुपये की अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से जोड़ा जाएगा। साथ ही प्रदेश में 25 लाख से अधिक अबुआ आवास दिया जाएगा।





