गढ़वा उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को हटाया जाय :BJP
मिथिलेश ठाकुर और जिला प्रशासन मिल कर बहुसंख्यक समाज के क्षेत्र में आने वाले बूथों को अतिसंवेदन शील बूथ घोषित करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। —- भाजपा
भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचकर मांग किया की गढ़वा के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को तत्काल उनके पद से हटाया जाए एवं चुनाव कार्य से उनको दूर रखा जाए
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया गढ़वा जिला प्रशासन और गढ़वा के जे एम एम प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर मिलकर गढ़वा विधानसभा अंतर्गत बहुत संख्यक समाज के क्षेत्र में जितने भी बूथ आते हैं उन सब बूथों को अति संवेदनशील घोषित करवाने का षड्यंत्र कर रहे हैं और अल्पसंख्यक समाज के क्षेत्र में जितने भी बूथ आते हैं उन सब भूतों को सामान्य बूथ घोषित करवाने का षड्यंत्र कर रहे हैं ,इसका कारण यह है कि अल्पसंख्यक समाज के अंदर जितने भी भूत आते हैं उन बूथों पर बिना को रोक-टोक के फर्जी मतदान कराया जा सके और बहुसंख्यक समाज के बूथ पर पर इतना फोर्स और सुरक्षा बल की तैनाती कर दिया जाए की जांच के नाम पर सही मतदाता का भी मतदान नहीं हो पाए।इतना बड़ा षड्यंत्र बिना प्रशासन की मिलीभगत से संभव नहीं है। प्रतिनिधिमंडल ने अति संवेदनशील बूथों की सूची भी चुनाव आयोग को सौंपा है। प्रतिनिधि मंडल में पुष्कर तिवारी शामिल थे ।मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिया है।