Screenshot 2024 12 17 16 30 01

गृह सचिव और डीजीपी पहुंचे चतरा, चतरा में अफीम उन्मूलन को लेकर किया समीक्षा बैठक।

अफीम उन्मूलन को लेकर गृह सचिव और डीजीपी पहुंचे चतरा  की समीक्षा बैठक।

Screenshot 2024 12 17 16 30 01 103 com.whatsapp copy 1280x720
Home Secretary and DGP reached Chatra review meeting

चतरा : गृह सचिव एवं डीजीपी मंगलवार को चतरा पहुंचे। इस क्रम में उन्होंने समाहरणालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान विशेष तौर पर अफीम की खेती पर हर हाल में रोक लगाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिले को शत प्रतिशत अफीम मुक्त किया जाय। इसके लिए अधिकारियों को समन्यवक स्थापित कर तथा अभियान चलाकर अफीम की खेती को नष्ट करने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने यह भी कहा कि जो लोग अफीम की खेती करते हैं उन्हें चिन्हित किया जाय और उनकी संपत्ति को अटैच किया जाय। उसके पूर्व आने वाले अधिकारियों को डीसी रमेश घोलप और एसपी विकास पांडेय ने गुलदस्ता देकर सवागत किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via